ऋषभ पंत या ऋद्धिमान साहा? बॉक्सिंग डे टेस्ट में किसे मिलेगा मौका Rishabh Pant, Wriddhiman Saha (Instagram)
आकाश चोपड़ा ने कहा, ”यदि आप सातवें नंबर पर बेहतर विकेटकीपर खिलाना चाहते हैं और वह साहा है, क्योंकि ऐसा नहीं है कि साहा बल्लेबाजी नहीं कर सकते और ऐसा भी नहीं है कि ऋषभ पंत कीपिंग नहीं कर सकते.”
- News18Hindi
- Last Updated:
December 23, 2020, 12:43 PM IST
आकाश चोपड़ा ने फेसबुक फेज पर अपलोड किए एक वीडियो में कहा, ”टीम में यह एक ऐसा बदलाव है, जो होगा. मैं इसकी वकालत नहीं कर रहा, सिर्फ बातचीत शुरू कर रहा हूं. विराट कोहली स्वदेश लौट आए हैं. आप शुभमन गिल या केएल राहुल को खिलाएंगे. आपकी बल्लेबाजी और कमजोर हो जाएगी. आपके ओपनर भी आक्रामक नहीं हैं. लिहाजा जब आप इस संयोजन को देखते हैं तो आपको ऋषभ पंत की तरफ जाना पड़ेगा, लेकिन यदि आप साहा को ही खिलाते हैं, तब भी मैं इसकी आलोचना नहीं कर रहा.”
उन्होंने आगे कहा, ”यदि आप सातवें नंबर पर बेहतर विकेटकीपर खिलाना चाहते हैं और वह साहा है, क्योंकि ऐसा नहीं है कि साहा बल्लेबाजी नहीं कर सकते और ऐसा भी नहीं है कि ऋषभ पंत कीपिंग नहीं कर सकते.” उन्होंने कहा, ”अब तक ऐसा माहौल बनाया गया है कि ऋषभ पंत खराब विकेटकीपर हैं. वह बढ़िया कैच पकड़ते हैं, पिछले आस्ट्रेलियाई दौरे पर पंत ने अधिकतम कैच पकड़े थे.”गौतम गंभीर ने याद किया धोनी को लेकर अपना पहला इंप्रेशन, बोले- वह अद्भुत थे
चोपड़ा ने कहा, ”यदि आप कहते हैं कि ऋद्धिमान साहा बल्लेबाजी नहीं कर सकते तो टेस्ट में वह शतक बना चुके हैं.” आकाश चोपड़ा ने कहा, ”यदि आपके जेहन में यह है कि आपको बाएं हाथ का खिलाड़ी खिलाना है तो कोई भी दूसरा बाएं हाथ का खिलाड़ी नहीं है. कोई गेम चेंजर नहीं है. मुझे ऋषभ पंत बेहतर लगते हैं, लेकिन मैं ऋद्धिमान साहा के खिलाए जाने का भी आलोचक नहीं हूं.”