विराट-अनुष्का को ऑस्ट्रेलियाई एंकर ने दी गजब सलाह (फोटो-इंस्टाग्राम)
विराट कोहली (Virat Kohli) ऑस्ट्रेलिया दौरे से भारत लौट रहे हैं, उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा जनवरी में मां बनने वाली हैं. इस बीच ऑस्ट्रेलिया की महिला एंकर ने उन्हें दिलचस्प सलाह दी है
- News18Hindi
- Last Updated:
December 24, 2020, 8:04 PM IST
विराट कोहली को ऑस्ट्रेलियाई महिला एंकर ने दी सलाह
ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट एंकर क्लॉय अमांडा बेली ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को ऑस्ट्रेलिया में बच्चे को जन्म देने की सलाह दी है ताकि वो भविष्य में ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले और वहां का बेस्ट बल्लेबाज बने. इस महिला एंकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक दिलचस्प मीम के साथ अपनी सलाह विराट-अनुष्का को दी है. मीम में अमांडा ने बॉलीवुड फिल्म हेराफेरी के एक्टर परेश रावल का डायलॉग लगाया है.

ऑस्ट्रेलियाई एंकर ने दी विराट कोहली को गजब सलाह (साभार-सोशल मीडिया)
कोहली की वापसी टीम इंडिया के लिए झटका
बता दें एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था. विराट कोहली दूसरी पारी में महज 36 रनों पर सिमट गई थी. टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है और विराट कोहली पितृत्व अवकाश के तहत भारत लौट रहे हैं जिसपर कुछ लोगों ने सवाल खड़े किये हैं.
ब्रेस्ट सर्जरी कराने के बाद इस महिला पहलवान ने की वापसी, हो गई और खूबसूरत
पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि पितृत्व अवकाश के मसले पर वो भेदभाव करती है. गावस्कर का कहना है कि टीम इंडिया के तेज गेंदबाज नटराजन आईपीएल के दौरान ही पिता बन गए थे लेकिन टीम इंडिया उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ले गई. टेस्ट टीम में वो टीम का हिस्सा ना होकर एक नेट बॉलर हैं लेकिन उन्होंने अबतक अपनी बेटी को नहीं देखा है. गावस्कर ने कहा कि नटराजन अब जनवरी के तीसरे हफ्ते में ही अपनी बेटी से मिल पाएंगे.