एंटी माफिया मुहिम: सिरोल में करोड़ों की जमीन पर था पंजाब सिंह का कब्जा, मुक्त कराई, तोड़फोड़ के दौरान जेसीबी का पाइप टूटा

एंटी माफिया मुहिम: सिरोल में करोड़ों की जमीन पर था पंजाब सिंह का कब्जा, मुक्त कराई, तोड़फोड़ के दौरान जेसीबी का पाइप टूटा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Punjab Singh Was In Possession Of Crores Of Land In Sirol, Freed, JCB’s Pipe Broken During Demolition

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पंजाब सिंह के अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

  • सालों से था कब्जा, करोड़ों में है कीमत
  • पंजाब सिंह के भतीजे ने कहा एंटी गुर्जर मुहिम है

एंटी माफिया मुहिम के चलते गुरुवार को सिरोल में करोड़ों रुपए कीमत की 10 बीघा जमीन जिला प्रशासन ने खाली कराई है। इस जमीन पर सिरोल के दबंग पंजाब सिंह गुर्जर का कब्जा था। उसने जमीन के एक कोने पर अपना आलीशान मकान भी बनवा रखा था। जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर पंजाब के अवैध निर्माण को तोड़कर शासकीय जमीन को खाली कराया है। यहां लोग पंजाब सिंह को भाजपा नेता बताते हैं। पंजाब के भतीजे किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया है कि सरकार एंटी माफिया नहीं एंटी गुर्जर मुहिम चला रही है। लगातार गुर्जर समाज के लोगों को टारगेट किया जा रहा है।

सिरोल में 10 बीघा शासकीय जमीन को पंजाब सिंह से कराया है मुक्त

सिरोल में 10 बीघा शासकीय जमीन को पंजाब सिंह से कराया है मुक्त

जिला प्रशासन की एंटी माफिया मुहिम के तहत गुरुवार दोपहर से शाम तक मुरार के सिरोल क्षेत्र में पंजाब सिंह गुर्जर से 10 बीघा जमीन को मुक्त कराया है। प्रशासन की माफिया की सूची में टॉप-20 में पंजाब सिंह का नाम था। गुरुवार सुबह से ही तीन थानों का फोर्स महाराजपुरा, विश्वविद्यालय, सिरोल सहित लाइन का बल सिरोल क्षेत्र में पहुंच गया था। फोर्स की हलचल बढ़ते ही वहां के लोग समझ गए कि गुरुवार को बड़ी कार्रवाई होनी है। दोपहर करीब 3 बजे जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम झांसी रोड विनोद भार्गव के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई शुरू की। टीम ने तत्काल अवैध निर्माण को तोड़ना शुरू कर दिया, लेकिन इसी दौरान जेसीबी का पाइप टूटने से तुड़ाई का काम रोकना पड़ा। पाइप टूटने से पहले शासकीय जमीन पर खड़ी पंजाब सिंह की इमारत को जमीन में मिला दिया गया था।

दोनों ने अपनी-अपनी बताई जमीन

पंजाब सिंह के परिजन कार्रवाई के दौरान वहां पहुंच गए। उनका कहना था कि यह उनके पूर्वजों की जमीन है और वर्षों से वह यहां रह रहे हैं। इस पर जिला प्रशासन का कहना था कि यह जमीन सर्वे क्रमांक 134 दस्तावेजों में शासकीय जमीन है। इसके बाद ही कार्रवाई की जा रही है।

गुर्जर समाज को टारगेट करने का आरोप

पंजाब सिंह के भतीजे और किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सिंह गुर्जर का कहना था कि प्रदेश सरकार एंटी माफिया के नाम पर सिर्फ गुर्जर समाज को टारगेट कर रही है। यह एंटी गुर्जर मुहिम चला रहे हैं। इससे पहले रूस्तम सिंह, जसबंत सिंह, केदार कंषाना, साहब सिंह इनके शिकार हो चुके हैं।



Source link