कन्या प्रथम पूज्य: MP में हर सरकारी प्रोग्राम की शुरुआत बेटियों की पूजा से होगी

कन्या प्रथम पूज्य: MP में हर सरकारी प्रोग्राम की शुरुआत बेटियों की पूजा से होगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Shivraj Singh Chouhan | Madhya Pradesh Government Programs Will Begin From Kanya Pujan

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीएम शिवराज सिंह चौहान इस परंपरा को पहले से ही कर रहे हैं, अब शासन ने आदेश जारी किया है।

मध्य प्रदेश में किसी भी सरकारी कार्यक्रम के पहले बेटियों का पूजन होगा। इस संबंध में गुरुवार को आदेश जारी कर दिया गया। इसकी घोषणा CM शिवराज सिंह चौहान ने 15 अगस्त को आजादी की सालगिरह पर की थी। इसमें उन्होंने महिला और बेटी के सम्मान का संकल्प लेते हुए एलान किया था कि प्रदेश में बेटियां की पूजा से ही सभी सरकारी आयोजन प्रारंभ होंगे।

आदेश जारी।

आदेश जारी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वाधीनता दिवस पर महिला और बेटी के सम्मान में लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 78 हजार से अधिक ई-सर्टिफिकेट जारी किए थे। गुरुवार को जारी आदेश में लिखा गया है- ‘शासकीय कार्यक्रम बेटियों की पूजा से आरंभ किए जाएं’ आदेश में प्रदेश के समस्त विभाग, कलेक्टर, संभागायुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी और अन्य सरकारी विभाग शामिल हैं।



Source link