- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Greeting Saying Happy Christmas, Gave Message Of Prevention From Corona Infection, People Sitting In Church With Social Distance
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरुवार को जहांगीराबाद स्थित चर्च में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर प्रभु यीशु का जन्म उत्सव मनाया गया।
कड़कड़ाती ठंड से बेपरवाह होकर लोगों ने भोपाल के जहांगीराबाद के सेंट फ्रांसिस असिसि कैथड्रल चर्च और होली फैमिली चर्च हबीबगंज में गुरुवार को रंगबिरंगी रोशनी के बीच क्रिसमस उत्सव में भाग लिया।
जहांगीराबाद के सेंट फ्रांसिस असिसि कैथड्रल चर्च में फादर ने विधिवत पूजा की। प्रेयर की और प्रभु यीशु का जन्मदिन मनाया। कैरोल सांग को सुना। चर्च में प्रभु यीशु के सभी अनुयायी मास्क लगाकर आए तो भीतर सभी लोग एक-दूसरे से निश्चित दूरी पर बैठे। एक -दूसरे का हैप्पी क्रिसमस कहकर अभिवादन किया। वहीं हबीबगंज के होली फैमिली चर्च में फादर मारिया स्टीफन ने प्रार्थना के दौरान प्रभु के मानवता और परोपकार के संदेश का वाचन किया।

चर्च में बनी प्रभु यीशु की झांकी को निहारता बालक।
चर्च में प्रभु यीशु की झांकी भी सजाई गई और क्रिसमस ट्री भी डेकोरेट किया। क्रिसमस का महत्व बताते हुए कहा कि यह पर्व खुशियां मनाने और बांटने का त्योहार है। साथ ही कोरोना संक्रमण से बचाने सावधानी रखने को कहा।क्रिसमस को लेकर होली फैमिली चर्च को बिजली रोशनी से सजाया गया तो भीतर कैंडल लाइट की रोशनी से चर्च रोशन था।
निर्धारित समय से बीस मिनट पहले लोगों ने चर्च में आना शुरू कर दिया था। इस बार कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए देर रात के बदले शाम छह बजे से मात्र तीन घंटे का आयोजन हुआ।
इतिहास में ये पहला अवसर है कि रात नौ बजे से शुरू होने वाले आयोजन शाम छह बजे से शुरू हो गए। चर्च में बच्चों और बुजुर्गों की संख्या बहुत कम रही। हालांकि दो-तीन परिवार अपने साथ ज़रुर छोटे बच्चों को लाए थे। इनके हाथों में चमकीली छड़ियां थी।
यहां फादर मारिया स्टीफन ने प्रभु के जन्म की कहानी सुनाते हुए उपस्थित लोगों से कहा कि वह पीड़ित मानवता की सेवा में कोई कसर न छोड़े। परोपकार के काम करें। दान और सेवा कार्य ज़रुर करें। ऐसा करने से आप जरूतमंदों, पीड़ितों, दुखी लोगों के चेहरों पर एक अनमोल मुस्कान ला सकते है।दूसरों के मदद करने से मिलने वाली इस खुशी को आप कभी नही भूल पाएंगे।