फॉक्सवैगन ने Polo और Vento कार की कीमत बढ़ाने का फैसला किया.
फॉक्सवैगन (Volkswagen) के कीमत (Price) बढ़ाने के ऐलान से पहले देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruati) सहित निसान, रेनॉ, होंडा, महिंद्रा, फोर्ड, बीएमडब्लू (BMW) और ऑडी सहित कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी इसुजु ने भी अपने सभी मॉडल की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 24, 2020, 3:06 PM IST
इन कंपनियों ने भी किया कीमत बढ़ाने के ऐलान- फॉक्सवैगन के कीमत बढ़ाने के ऐलान से पहले देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी सहित निसान, रेनॉ, होंडा, महिंद्रा, फोर्ड, बीएमडब्लू और ऑडी सहित कमर्शियल वाहन निर्माता कंपनी इसुजु ने भी अपने सभी मॉडल की कीमत बढ़ाने का फैसला किया है. इसके साथ ही देश प्रमुख टू व्हीलर निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपने बाइक की कीमतों में 1500 रुपये बढ़ाने का फैसला किया है.
कच्चे माल की कीमत में आई तेजी से बढ़ी कीमत- कार कंपनियों के अनुसार निर्माण में यूज होने वाले सभी प्रकार के कच्चे माल की कीमत में बढ़ोत्तरी हुई है. इसमें स्टील, एल्युमिनियम और प्लास्टिक शामिल है. ऐसे में कंपनी ने कच्चे माल की कीमतों में होने वाली बढ़ोत्तरी से पड़ने वाले असर को कम करने करने लिए वाहनों की कीमत में बढ़ोत्तरी का फैसला किया है.mid-sized सेडान Vento का इंजन- यह कार 3 इंजन ऑप्शन के साथ आती है. पहला है एंट्री-लेवल 1.6-लीटर MPI 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन, जो 90 PS का पावर और 155 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. दूसरा इंजर 1.6-लीटर MPI है जो 110 PS का पावर और 155 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं तीसरा ऑप्शन टॉप वेरिएंट 1.4-लीटर TSI टर्बोचार्ज्ड 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन है. जो 125 PS का पावर और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस टॉप वेरिएंट में 7-स्पीड डीएसजी डुअल-क्लच AT गियरबॉक्स दिया गया है.
यह भी पढ़ें: होंडा की इस बाइक ने बनाया नया कीर्तिमान, इतने सालों में बिकी 90 लाख यूनिट
Volkswagen Polo का इंजन- फॉक्सवैगन पोलो में 1.0-लीटर इंजन EA 211 दिया गया है जो 108 bhp का पावर और 175 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी के कहना है कि 1.2-लीटर इंजन के मुकाबले नया 3-सिलेंडर इंजन हल्फा और किफायती है. वहीं पोलो TSI इंजन में पहली बार 6-स्पीड मैन्युअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है.