- Hindi News
- Local
- Mp
- Two Young Men Entering Multi Wearing Masks On Face, Steal Hotel Lady’s Female Dog
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
यह बाइक सवार दो युवक ही व्यवसायी की डॉग को चोरी कर ले गए हैं
- होटल व्यवसायी पड़ाव थाने के सामने 6 घंटे बैठा रहा तब हुआ मामला दर्ज
- पग ब्रीड की डॉग है ग्रेसी
- पड़ाव अचेलश्वर विहार कॉलोनी की घटना
अपनी पग ब्रीड की फीमेल डॉग के लिए एक होटल व्यवसायी इस तरह क्रेजी था कि जब डॉग चोरी हो गई तो वह थाना पहुंच गया। पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया तो रात को हाड़ कपा देने वाली ठंड में 6 घंटे तक थाने के बाहर बैठा रहा। आखिरकार पुलिस को मामला दर्ज करना ही पड़ा है। वैसे तो घटनाक्रम बुधवार देर रात का है। पर गुरुवार सुबह से सोशल मीडिया पर ग्रेसी को तलाश कर लाने वाले को 5100 रुपए की नकद इनाम का प्रचार करना चर्चा में बना हुआ है। साथ ही व्यवसायी ने मंशापूर्ण मंदिर में प्रसाद भी बोला है।

इस तरह सोशल मीडिया पर व्यवसायी अपनी ग्रेसी को तलाश करने प्रयास कर रहा है
पड़ाव थाना क्षेत्र स्थित 82 अचलेश्वर विहार कॉलोनी निवासी शोभित शिवहरे पुत्र रिंकू शिवहरे होटल व्यवसायी हैं। इन्होंने दो साल पहले एक पग ब्रीड का फीमेल डॉग 27 हजार रुपए का खरीदा था। उस समय डॉग की उम्र सिर्फ 3 दिन थी, इसलिए उन्होंने उसका नाम ग्रेसी रखा। अपनी ही मल्टी की पार्किंग में उसके लिए घर बनाया। जहां वह रहती थी। इतना ही नहीं वह पूरी पार्किंग एरिया की निगरानी करती थी। पर 22 दिसंबर को जब शोभित अपने होटल के लिए निकल गए और घर पर उनकी मां अकेली थीं। इस पर दोपहर 12 बजे के लगभग दो युवकों ने पार्किंग के रास्ते मेरे घर में घुसने का प्रयास किया। उन्होंने गेट बजाया, लेकिन जब मेरी मां ने गेट खोला तो बाहर कोई नहीं था। इस पर वह मेरी डॉग ग्रेसी को देखने गईं तो वह वहां नहीं थी। काफी तलाश किया। कुछ देर बाद उन्होंने शोभित को कॉल कर सारी बात बताई। शोभित घर पहुंचे और पूरे मामले को समझा। इसके बाद उन्होंने कॉलोनी और पार्किंग के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकलवाए।
फुटेज में दिखे दो संदेही
फुटेज में बाइक पर दो युवक आते दिख रहे हैं। पहले यह इलाके में घूमते हैं फिर पार्किंग में अंदर जाते दिखते हैं और एक बैग में ग्रेसी को बंद कर ले जाते दिख रहे हैं। महज 10 मिनट में पूरी वारदात को अंजाम दे गए हैं। जिस समय की यह घटना है उस समय पूर मल्टी में शोभित की मां अकेली थी। उनका कई लोगों से विवाद चल रहा है। इसलिए उन्हें डर है कि यह लोग उसकी मां को भी नुकसान पहुंचा सकते थे।
ठंड में बैठे रहे बाहर, तब हुआ मामला दर्ज
शोभित जब बुधवार रात को मामले की शिकायत करने पड़ाव थाना पहुंचे तो पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया। इस पर व्यवसायी रात को थाना के बाहर बैठा रहा। कड़ाके की ठंड में 6 घंटे थाना के बाहर बैठने के बाद पुलिस ने गुरुवार अल सुबह ग्रेसी के चोरी होने का मामला दर्ज किया है।
सोशल मीडिया पर सिर्फ ग्रेसी की चर्चा
गुरुवार सुबह से सोशल मीडिया पर सिर्फ ग्रेसी की चर्चा है। उसके मालिक ने ग्रेसी की सूचना देने वालों को 5100 रुपए का इनाम देने की घोषणा की है। साथ ही सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर वह उसकी फोटो जारी कर चुके हैं।