जेल प्रहरी: भर्ती परीक्षा में बड़ी लापरवाही, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पूछ लिए अलग-अलग प्रश्न

जेल प्रहरी: भर्ती परीक्षा में बड़ी लापरवाही, हिंदी और अंग्रेजी भाषा में पूछ लिए अलग-अलग प्रश्न


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Big Carelessness In Recruitment Exam, Different Questions To Be Asked In Hindi And English Language

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल29 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • लापरवाही के कारण पहली शिफ्ट में प्रश्नपत्र करीब 45 मिनट की देरी से शुरू हो सका

प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा आयोजित की जा रही जेल प्रहरी भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा में बुधवार को बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुबह की पहली शिफ्ट में उम्मीदवारों को जो 100 प्रश्न हल करने के लिए दिए, उसमें से हिंदी माध्यम में जो प्रश्न पूछे गए, वे अंग्रेजी में पूछे गए प्रश्नों से भिन्न थे। शुरुआती जांच में ऐसे 50 प्रश्न जनरल नॉलेज और मैथ्स से निकले हैं।

इसकाे लेकर उम्मीदवारों ने आपत्ति दर्ज कराई। प्रश्न अलग अलग होने के कारण वे पेपर हल नहीं कर पा रहे थे। ऐसे में सेंटर्स पर मौजूद ऑब्जवर्स द्वारा उम्मीदवारों की शिकायत पीईबी के अधिकारियों को भेजी तो उनकी शिकायत सही पाई गई। इसके बाद उम्मीदवारों को नया पेपर हल करने दिया गया। इस लापरवाही के कारण पहली शिफ्ट में प्रश्नपत्र करीब 45 मिनट की देरी से शुरू हो सका। पहली शिफ्ट में परीक्षा सुबह 9 बजे शुरु हुई थी।

रिपोर्ट आने पर कार्रवाई

प्रश्न बैंक और परीक्षा आयोजित करने वाली दोनों एजेंसियों से रिपोर्ट मांगी गई है। पेपर का एक सेट स्पेयर में रहता है, जिससे परीक्षा करा ली गई। बिना परीक्षा दिए कोई उम्मीदवार वापस नहीं लौटा। रिपोर्ट आने के बाद एजेंसी पर कार्रवाई की जाएगी।

-शनमुगा प्रिया मिश्रा, डायरेक्टर, पीईबी



Source link