पन्ना: किसान ने सल्फास खाकर की आत्महत्या; ग्राम बरकोला के मजरा मुहारी का मामला

पन्ना: किसान ने सल्फास खाकर की आत्महत्या; ग्राम बरकोला के मजरा मुहारी का मामला


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पन्ना22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतीकात्मक फोटो

अजयगढ़ तहसील के ग्राम बरकोला के मजरा मुहारी के एक 45 वर्षीय किसान ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। ग्राम बरकोला के मजरा मुहारी निवासी किसान राम सिंह लोध पिता लाला भईया लोधी उम्र 45 वर्ष ने कर्ज से परेशान होकर सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक किसान के भाई ललिता प्रसाद लोधी ने बताया कि राम सिंह ने 2014 में एसबीआई बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड से कर्ज के रूप में 50 हजार रुपए चुकाना शेष था। साथ ही कुछ ग्रामीण साहूकारों से भी कर्ज ले रखा था, जो वह चुकाने में असमर्थ था।

साहूकार लोग उसे बार-बार तकाजा कर अपने पैसे वसूलने की धमकी देते थे। जिसे लेकर मृतक काफी परेशान रहता था। जब सुबह देखा तो राम सिंह को उल्टियां हो रही थी। पास जाकर पता चला कि उसकी उल्टी से सल्फास की दुर्गंध आ रही है। उसे लेजाकर अस्पताल अजयगढ़ में भर्ती किया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया, जहां इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।



Source link