Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
छतरपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बमीठा। टेंकर के नीचे घुसी बाइक और रोड पर पड़ा घायल युवक ।
- छतरपुर रोड पर मझगुवां पावर हाउस के सामने एक टैंकर और बाइक में भिड़ंत हो गई
बमीठा कस्बा के छतरपुर रोड पर मझगुवां पावर हाउस के सामने एक टैंकर और बाइक में भिड़ंत हो गई। इस भिड़ंत में बाइक टैंकर के नीचे घुस गई, जिससे बाइक पर सवार 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बुधवार की दोपहर विद्युत विभाग में काम करने वाले घूरा निवासी नागेंद्र मिश्रा 30 वर्ष अपनी बाइक क्रमांक एमपी 16 एमएच 7130 पर मझगुवां निवासी शैलेंद्र मिश्रा को बैठाकर मझगुवां की ओर से आ रहे थे। तभी सामने से केएम कंपनी का टैंकर क्रमांक एमपी 16 एच 0835 आ गया, रफ्तार तेज होने के कारण दोनों वाहन भिड़ गए। बाइक टैंकर के नीचे घुस गई। इस पर बाइक पर सवार नागेंद्र मिश्रा और शैलेंद्र मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद टैंकर का ड्राइवर मौके पर वाहन छोड़ कर भाग खड़ा हुआ। लोगों ने पहुंच कर दोनों घायलों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। वहीं सूचना मिलने पर बमीठा थाना पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और टैंकर को जब्त कर थाने में रखवाया।