भास्कर फॉलोअप: कोवैक्सिन का पहला डोज लगवाने वाले टीचर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, 26 को लगेगा दूसरा डोज

भास्कर फॉलोअप: कोवैक्सिन का पहला डोज लगवाने वाले टीचर की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, 26 को लगेगा दूसरा डोज


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Madhya Pradesh Bhopal Coronavirus Update, Covaxin Vaccine Trail News; Teacher Report Negative Covid 19

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

स्वदेसी कोरोना टीका कोवैक्सिन के ट्रायल का दूसरा फेज 26 दिसंबर शुरू हो रहा है।

  • कोवैक्सिन के थर्ड फेज के ट्रायल में 1700 से अधिक लोगों को टीका लगाया गया है

भोपाल के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में COVAXIN के ट्रायल का पहला डोज लेने वाले टीचर संतोष की कोरोना की RT-PCR जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ ही, उनकी सीटी स्कैन रिपोर्ट भी ठीक पाई गई है। टीचर संतोष को सर्दी-खांसी का सीरप दिया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है। 26 दिसंबर को संतोष को कोवैक्सीन के थर्ड फेज के ट्रायल का दूसरा डोज दिया जाएगा। खबर यहां पढ़ें…

भास्कर एक्सक्लूसिव:MP में जिस टीचर को लगा COVAXIN का पहला डोज, उसे 15 दिन से सर्दी-खांसी; अब तक कोविड टेस्ट नहीं

भास्कर से बातचीत में टीचर संतोष कुमार ने खुशी जाहिर की और कहा कि अब वह आराम महसूस कर रहे हैं। दो दिन बाद दूसरा डोज लगवाने के लिए तैयार हैं। असल में, दूसरा डोज 25 दिसंबर से लगना था, लेकिन क्रिसमस की वजह से इसे एक दिन आगे बढ़ा दिया गया है। संतोष कुमार को पहला डोज 27 नवंबर को दिया गया था, जिसके बाद वह ठीक थे, लेकिन 8 दिसंबर से उन्हें सर्दी-खांसी की शिकायत हुई।

संतोष का इलाज पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में पल्मोनरी विभाग के हेड डॉ. संजय टंडन को दिखाया, उन्होंने देखने के बाद उन्हें खांसी का सीरप दिया और आराम करने की सलाह दी। संतोष कौरव की परेशानी को दैनिक भास्कर ने प्रमुखता से उठाया था। इसके बाद पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में टीचर का इलाज हुआ और कोरोना की जांच कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट गुरुवार को आई है और वह निगेटिव रही है।

भास्कर फॉलोअप:कोवैक्सिन का पहला डोज लगवाने वाले टीचर का कोरोना टेस्ट हुआ, रिपोर्ट कल आएगी, सर्दी-खांसी के लिए सीरप भी दिया

कोवैक्सीन के थर्ड फेज के ट्रायल का दूसरा डोज 26 दिसंबर से दिया जाएगा। इससे पहले फर्स्ट फेज में 1700 से अधिक लोगों को पहला डोज दिया गया था। अब संस्थान ने दूसरे डोज की तैयारी कर ली है।



Source link