- Hindi News
- Local
- Mp
- 4 month old Cried, Then Slammed In Bed, Three Fractures In Body, Admitted To AIIMS
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एक्सरे में बच्ची के पैर में फ्रैक्चर दिख रहा है।
- गोपालगंज थाना क्षेत्र की तिरुपतिपुरम कॉलोनी का मामला
- भोपाल चाइल्ड लाइन ने मामले में लिया संज्ञान, पुलिस ने भी की पूछताछ
शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र के तिरुपतिपुरम कॉलोनी की रहने वाली 4 माह की मासूम पिछले तीन महीने से भीषण दर्द से जूझ रही है। उसे ये दर्द किसी और ने नहीं, बल्कि उसके खुद के पिता ने ही दिया था। मासूम का कसूर सिर्फ इतना था कि टीका लगने के बाद वह रो रही थी। इससे क्रूर पिता को इतना गुस्सा आया कि उसे दो-तीन बार बिस्तर पर पटक दिया। इससे बच्ची के शरीर में तीन फ्रैक्चर हो गए।घटना सितंबर माह की है, लेकिन मामले का खुलासा हाल ही में हुआ है। बच्ची का इलाज भोपाल एम्स में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार कॉलोनी में रहने वाले दंपती ने प्रेम विवाह किया था। उनकी चार माह बच्ची है। सितंबर माह में बच्ची को टीका लगा था। हाथ में दर्द और सूजन के कारण वह रोने लगी। पिता ने घर आकर बच्ची को चुप कराना चाहा, लेकिन वह चुप नहीं हुई। इससे पिता को गुस्सा आ गया। उसने बच्ची को उठाकर दो-तीन बार बेड पर पटक दिया।
तीन माह तक कराते रहे इलाज
इसके बाद दंपती बच्ची का इलाज सागर के निजी अस्पतालों में कराते रहे। हाथ में सूजन होने से बच्ची के पैर में टीके लगवाते रहे। पैर में टीके लगने से वहां भी सूजन आ गई। ब्लड सर्कुलेशन ठीक से न होने पर पैर में काला निशान बन गया। कुछ समय बाद स्किन फट गई और घाव बन गया। इसके बाद डॉक्टरों ने बच्ची को भोपाल रैफर कर दिया। यहां पहुंचने पर मामले का खुलासा हुआ।
एम्स में डॉक्टरों को हुआ संदेह
17 दिसंबर को दंपती जब बच्ची को लेकर एम्स भोपाल पहुंचे, तो स्थिति देखकर डॉक्टरों को संदेह हुआ। उन्होंने दो दिन पहले ही चाइल्ड हेल्पलाइन भोपाल और बाल कल्याण समिति को सूचित किया। हेल्पलाइन की डायरेक्टर अर्चना सहाय ने एम्स पहुंच कर बच्ची को देखा। मंगलवार को गोपालगंज पुलिस को भी सूचना दी। बुधवार को एसआई धर्मेन्द्र लोधी के नेतृत्व में टीम भोपाल पहुंची। इसके बाद तीनों टीमों ने बच्ची के पिता से पूछताछ की। अर्चना सहाय ने बताया कि पिता ने गुस्से में बच्ची को बिस्तर पर फेंकना स्वीकार किया है।
पिता के खिलाफ मामले करेंगे दर्ज
गोपालगंज थाने की टीआई उपमा सिंह ने बताया कि बच्ची की साथ क्रूरता तो की गई है। भोपाल से बच्ची की मेडिकल रिपोर्ट पोस्ट द्वारा भेजी जा चुकी है। रिपोर्ट मिलते ही पिता के खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी।