शिवराज सरकार का अनूठा आदेश, तमाम शासकीय आयोजनों से पहले होगा कन्यापूजन

शिवराज सरकार का अनूठा आदेश, तमाम शासकीय आयोजनों से पहले होगा कन्यापूजन


मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर यह आदेश जारी हुआ. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के उप सचिव डीके नागेंद्र की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए और इस बाबत अधिकारी अपने तमाम अधिनस्थों को सूचित करें.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 24, 2020, 9:44 PM IST

भोपाल. पहले भी अपनी अनूठी योजनाओं से चर्चा में रहे शिवराज सरकार का ताजा आदेश आ गया है. पूरे प्रदेश में मामा जी के रूप में चर्चित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने कहा है कि मध्य प्रदेश में जितने भी शासकीय कार्यक्रम आयोजित होंगे, सभी की शुरुआत कन्यापूजन (Kanyapujan) से की जाएगी. जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के मुताबिक यह फैसला किया गया है. मध्य प्रदेश के उप सचिव डीके नागेंद्र की ओर से जारी इस आदेश में कहा गया है कि इस निर्देश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए और इस बाबत अधिकारी अपने तमाम अधिनस्थों को सूचित करें.

अब यह तो आनेवाला वक्त ही बताएगा कि ‘मामा जी’ का यह आदेश प्रदेश के अधिकारीगण किस हद तक निबाह पाते हैं और जनता इस आदेश को किस नजरिए से देखती है.

यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News18.com पर…





Source link