Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
गढ़ाकोटा3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- परियोजना अधिकारी ने मामले की थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है
गढ़ाकोटा अंतर्गत महिला बाल विकास विभाग की महिला कार्यकर्ताओं एवं शासन कि योजना के हितग्राहियों को अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन लगाकर उनसे सभी दस्तावेजों की जानकारी लेकर ठगी करने का मामला सामने आया है।
काॅलर द्वारा फोन पर विभाग के द्वारा बताया जाता है और फोन पर महिला बाल विकास कि महिलाओं एवं योजना के हितग्राहियों से उनके दस्तावेज कि मांग जाती है। कुछ महिलाएं उक्त अज्ञात काॅलर का शिकार होते हुए बच भी गई हैं, इस घटनाक्रम की जानकारी महिलाओं द्वारा परियोजना अधिकारी को दी गई। जिसके बाद परियोजना अधिकारी द्वारा उक्त अज्ञात कालर के दो नंबरों सहित लिखित शिकायत थाना गढ़ाकोटा में दी है।
मंगलवार के दिन महिला बाल विकास परियोजना गढ़ाकोटा अंतर्गत कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा थाना गढ़ाकोटा में लिखित शिकायत की गई है कि कुछ दिनों से अज्ञात व्यक्ति द्वारा निम्न नंबरों से फोन लगाकर महिला एवं बाल विकास अधिकारी के नाम से विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के हितग्राहियों की जानकारी जैसे हितग्राही का मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर, खाता क्रमांक इत्यादि जानकारी मांगी जा रही है। जिसके जरिए उनके खाते नंबर और पासवर्ड लेकर खाते से राशि निकालने की जानकारी प्राप्त हुई है। कुछ अधिकारियों के खाते से राशि भी निकाल ली गई है।
शहरी क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जब यह जानकारी महिला बाल विकास अधिकारी शीतल पटेरिया के लिए दी गई तो अधिकारी व कार्यकर्ताओं ने थाना गढ़ाकोटा में जाकर एक लिखित आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया है कि कार्यकर्ताओं द्वारा जानकारी देने से मना करने पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया एवं गाली-गलौच भी की गई।
इस मामले में परियोजना अधिकारी ने सभी महिला कार्यकर्ताओं एवं हितग्राहियों से अपील की है कि विभाग की तरफ से किसी को फोन नहीं किया जा रहा है, अत: कोई भी अपने दस्तावेजों की जानकारी न दें।
थाना गढ़ाकोटा में पदस्थ मुंशी रघुराज सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला बाल विकास से परियोजना अधिकारी ने एक लिखित आवेदन दिया है, जिसमें बताया है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा कुछ दिनों से विभाग कि महिला कार्यकर्ताओं एवं हितग्राहियों से फोन लगाकर उनके दस्तावेज की जानकारी मांगी जा रही है। जबकि विभाग के द्वारा न कार्यकर्ताओं एवं हितग्राहियों से किसी भी जानकारी नही मांगी गई है। यह अज्ञात व्यक्ति महिलाओं से ठगी कर रहा है।