सड़क हादसा: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 महिलाओं की मौत, 18 घायल

सड़क हादसा: मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, 3 महिलाओं की मौत, 18 घायल


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Tractor trolley Full Of Laborers Overturned, 3 Women Killed, 18 Injured

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रतलाम20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

  • राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर गांव के पास हुआ हादसा

जिले के जावरा क्षेत्र में गुरुवार सुबह मजदूरों से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 18 लोग घायल हो गए, जिनमें पांच की हालत गंभीर है। गंभीर घायलों को रतलाम जिला अस्पताल रैफर किया गया है। हादसा सुबह 10.30 बजे राजस्थान-मध्यप्रदेश सीमा पर सुखेड़ा गांव के पास हुआ।

सुबह करीब 10 बजे राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के मीरावता गांव के रहने वाले कुछ लोग मजदूरी करने मध्यप्रदेश के माउखेड़ी जा रहे थे। ट्रैक्टर-ट्रॉली में करीब 19 महिलाएं और दो पुरुष सवार थे। सुखेड़ा गांव से करीब दो किलोमीटर दूर ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में राधा (35), सुगाबाई (30) की माैके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी 19 घायलों को जावरा के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां सुनीता (20) ने भी दम तोड़ दिया। अंगूरबाला मीणा (18), श्यामाबाई (30), दीपिका (13), गंगाबाई (32), संगीताबाई समरत (20) की हालत गंभीर है। इन्हें डॉक्टरों ने रतलाम जिला अस्पताल रैफर किया है।



Source link