होंडा शाइन की 90 लाख यूनिट अभी तक बेची गई.
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर ने शाइन (Shine) 125 बाइक को 2006 में लॉन्च किया था. डेब्यू के दो साल बाद तक इस बाइक (Bike) का बाजार (Market) में इतना दबदबा था की. बाजार में बिकने वाली हर तीसरी बाइक होंडा शाइन (Honda shine) 125 हुआ करती थी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 24, 2020, 12:50 PM IST
125cc के सेंगमेंट में शाइन की हिस्सेदारी 39 प्रतिशत- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर के मुताबिक 125cc के सेगमेंट में शाइन की मार्केट में हिस्सेदाी 39 फीसदी की है. होंडा के अधिकारितयों ने बताया कि कंपनी ने 2014 तक इस बाइक की 30 लाख यूनिट बेची जा चुकी थी. इस दौरान शाइन की बाजार में हिस्सेदारी 33 फीसदी थी.
वहीं 2018 में तक कंपनी ने इस बाइक की 70 लाख यूनिट बेचने का आंकड़ा पार कर दिया था. वहीं उन्होंने बताया कि, अन्य बाइक की अपेक्षा शाइन के बिक्री में हमेशा तेजी बनी रही. जिसके चलते होंडा ने 2020 तक शाइन की 90 लाख यूनिट पूरे देश में बेचने का कीर्तिमान बनाया है. यह भी पढ़ें: लॉन्च होते ही Royal Enfield Meteor 350 ने बनाया ये रिकॉर्ड, इसकी अभी तक इतनी यूनिट हुई सेल
शाइन का इंजन और कीमत- होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मुताबिक शाइन में बीएस6 मानक का 125cc का इंजन लगाया जा रहा है. जो 10.72बीएचपी की पावर और 10.9nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं इस बाइक की कीमत की बात की जाए तो होंडा ड्रम ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली-एक्स शोरूम कीमत 69 हजार 415 रुपये है और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 74 हजार 115 रुपये है.