अजित अगरकर ने भारत की तरफ से 26 टेस्ट और 191 वनडे मैच खेले हैं.
Ajit Agarkar Profile: एक समय भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ रहे अजित अगरकर ( Ajit Agarkar) ने भारत की तरफ 26 टेस्ट में 58 और 191 वनडे में 288 विकेट लिया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 24, 2020, 3:41 PM IST
भारत की तरफ से ले चुके हैं 349 विकेट
एक समय भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ रहे अजित अगरकर ने भारत की तरफ 26 टेस्ट में 58 विकेट, 191 वनडे में 288 विकेट और चार टी-20 इंटरनेशनल मैच में तीन विकेट लिया है. अगरकर वनडे क्रिकेट में टेस्ट और टी-20 क्रिकेट में ज्यादा कामयाब रहे हैं. उन्होंने 270 लिस्ट ए मैचों में 420 विकेट और 110 फर्स्ट क्लास मैचों में 299 विकेट चटकाया है. इसके अलावा उन्हें 62 टी-20 मैचों में 47 विकेट मिले हैं.
भारत की तरफ से तीसरे सबसे सफल वनडे गेंदबाजअनिल कुंबले (337 विकेट), जवागल श्रीनाथ (315) के बाद वह भारत की तरफ से सबसे ज्यादा वनडे क्रिकेट में विकेट चटकाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने वनडे क्रिकेट में 10 बार चार विकेट और दो बार पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. भारत की तरफ 1998 में वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले करने वाले अगरकर ने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर छह विकेट है जो उन्होंने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया था. वनडे में उन्होंने सिर्फ 32.9 स्ट्राइक रेट से विकेट लिए हैं.
एडिलेड टेस्ट में किया था कमाल
साल 2003 में एडिलेड टेस्ट भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से मात दी थी. इस टेस्ट को राहुल द्रविड़ की बल्लेबाजी के लिए याद रखा जाता है जिन्होंने पहली पारी में 233 और दूसरी पारी में नाबाद 72 रन बनाए थे. हालांकि उस टेस्ट की दूसरी पारी में अगरकर ने सिर्फ 41 रन देकर 6 विकेट लिए थे जिससे ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 196 रनों पर सिमट गई थी.
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: विराट कोहली की पैटरनिटी लीव पर बोले पूर्व भारतीय क्रिकेटर, नेशनल ड्यूटी सबसे पहले
टेस्ट क्रिकेट में जड़ चुके हैं शतक
इस खिलाड़ी के नाम लॉर्ड्स के मैदान में शतक जड़ने का भी रिकॉर्ड है. अगरकर ने जुलाई 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में लॉर्ड्स मैदान पर चौथी पारी में शानदार 109 रनों की पारी खेली थी. उन्होंने वनडे क्रिकेट में भी तीन अर्धशतक लगाया है.