इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच पहला टेस्ट मैच14 जनवरी से शुरू होगा.
श्रीलंका (Srilanka) सरकार ने ब्रिटेन की सभी उड़ानें रद्द कर दी है लेकिन इंग्लैंड टीम (England Team) विशेष विमान से आएगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 24, 2020, 4:22 PM IST
ब्रिटिश सरकार के ताजा फैसले से अगले महीने इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा खटाई में पड़ सकता है क्योंकि श्रीलंकाई टीम अभी दक्षिण अफ्रीका में है. ईसीबी ने हालांकि कहा, “हम श्रीलंका टेस्ट दौरे की तैयारी कर रहे हैं. हमें दो जनवरी को रवाना होना है. हम हालात पर नजर रखे हुए हैं और श्रीलंका बोर्ड से लगातार संपर्क में हैं.”
विशेष विमान से श्रीलंका आएगी इंग्लैंड की टीम
श्रीलंका सरकार ने ब्रिटेन की सभी उड़ानें रद्द कर दी है लेकिन इंग्लैंड टीम विशेष विमान से आएगी. श्रीलंका क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डी सिल्वा ने कहा कि इंग्लैंड से आने वाले खिलाड़ियों का पहले कोरोना वायरस टेस्ट कराया जाएगा. इसके बाद उन्हें 10 दिनों के लिए बायो सिक्योर बबल में क्वारंटाइन रहना होगा. श्रीलंकाई नागरिक उड्डयन के अधिकारियों ने मंगलवार (22 दिसंबर) को ब्रिटेन से सभी सीधी उड़ानें निलंबित कर दी हैं. पिछले दो सप्ताह में जो भी शख्स ब्रिटेन गया था, उनकी भी इंट्री देश में बैन है.यह भी पढ़ें:
Breaking: IPL 2022 में खेलेंगी 10 टीमें, बीसीसीआई ने दी मंजूरी
श्रीलंका क्रिकेट की चिकित्सा टीम का मानना है कि 14 जनवरी से शुरू होने वाला दौरा निर्धारित समय पर होगा, लेकिन कोरोना वायरस प्रोटोकॉल बढ़ाये जा सकते हैं. श्रीलंकाई टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. यहां उसे दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर से सेंचुरियन में और दूसरा टेस्ट 3 से सात जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा. (एजेंसी इनपुट के साथ)