पैट कमिंस का बड़ा खुलासा-अश्वेतों पर की थी अभद्र टिप्पणी (ICC Twitter)
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन और नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने ब्लैक लाइव्स मैटर अभियान पर बड़ा बात कही है
पेन बोले-अब खुल गई मेरी आंखें
पेन ने कहा, ‘इसने चीजों और हमारे मूल निवासियों, अश्चेत लोगों और दुनिया भर में विभिन्न संस्कृतियों के लोगों को जिन चीजों का सामना करना पड़ रहा है उन मुद्दों को लेकर मेरी आंखें खोल दी.’ कमिंस (Pat Cummins) से जब यह पूछा गया कि उन्होंने नस्लवाद से निपटने में युवाओं की मदद कैसे की तो उन्होंने कहा, ‘आप जो भी कह रहे हो या कर रहे हो उसे करने से पहले कुछ सेकेंड और सोचो.आप चुटकुला सुनाने का प्रयास करते हो और मैं अतीत में ऐसा कर चुका हूं.’ इस तेज गेंदबाज ने कहा, ‘आप कोई टिप्पणी करते हो और इसके बाद सुनिश्चित करते हो कि आप असल में इस पर गौर करें.मैं इस पर विश्वास नहीं करता था, मुझे नहीं पता था कि मैंने ऐसा क्यों कहा और मुझे नफरत है कि मेरी वजह से उस व्यक्ति ने कैसा महसूस किया.’
पेन ने कहा कि उन्होंने टीम के अपने साथियों से उनके अनुभव के बारे में बात की और इससे उन्हें चीजों को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘लेकिन इस अभियान के बाद मैंने समय निकालकर टीम के अपने साथियों से बात की– क्या तस्मानिया या हरिकेंस या क्लब क्रिकेट में ऐसा होता है?– वे इसके बारे में क्या महसूस करते हैं और इसका उन पर क्या असर पड़ता है.’ पेन ने कहा, ‘मैंने टीम के अपने साथियों से बात करके सीख, मैंने अधिक बेहतर समझा कि इसका उन पर क्या असर पड़ता है और मैं इसमें उनकी कैसे मदद कर सकता हूं.’ कमिंस ने कहा कि ‘डार्क इमू’ नाम की किताब पढ़ने के बाद नस्लवाद और देशज संस्कृति को लेकर उन्हें नया नजरिया मिला.