INDvsAUS: ब्रैड हॉग ने दी सलाह, पृथ्वी शॉ को चौथे या पांचवें नंबर पर आजमाना चाहिए

INDvsAUS: ब्रैड हॉग ने दी सलाह, पृथ्वी शॉ को चौथे या पांचवें नंबर पर आजमाना चाहिए


पृथ्वी शॉ एडिलेड में शुरुआती टेस्ट में शून्य और चार रन ही बना सके (PIC: AP)

ब्रैड हॉग ने ट्वीट किया, ”पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में काफी ज्यादा रन जुटाए हैं, इसलिए उसमें प्रतिभा है. मुझे लगता है कि भारत को लंबे समय के लिए चौथे या पांचवें स्थान पर आजमाना चाहिए, जहां उसकी तकनीक काफी बेहतर होगी.”

मेलबर्न. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने सुझाव दिया कि भारत को अपने प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को मध्यक्रम में आजमाना चाहिए, जो पारी का आगाज करने में असफल हो रहे हैं. हॉग की राय है कि इस युवा खिलाड़ी की तकनीक चौथे या पांचवें नंबर के स्थान के लिए काफी अनुकूल है. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का दूसरा मैच शनिवार (26 दिसंबर) से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. इससे पहले एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच में भारत को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था.

21 साल का यह भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में रन के लिए जूझ रहा है और एडिलेड में शुरुआती टेस्ट में वह शून्य और चार रन ही बना सके. सिडनी में अभ्यास मैचों में भी शॉ का स्कोर 40, 3, शून्य और 19 रन रहा. स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ उनकी तकनीक पर भी सवाल उठने लगे और खेल के कुछ महान खिलाड़ियों जैसे सुनील गावस्कर और रिकी पोंटिंग ने टीम से उनके बाहर किए जाने की भी बात कही.

IND vs AUS: बॉक्सिंग डे टेस्‍ट में काफी खराब है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, मिली है अब तक एक जीत

ब्रैड हॉग ने ट्वीट किया, ”पृथ्वी शॉ ने घरेलू क्रिकेट में काफी ज्यादा रन जुटाए हैं, इसलिए उसमें प्रतिभा है. मुझे लगता है कि भारत को लंबे समय के लिए चौथे या पांचवें स्थान पर आजमाना चाहिए, जहां उसकी तकनीक काफी बेहतर होगी.”

बता दें कि टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच में लचर प्रदर्शन के बाद उम्मीद है कि पृथ्वी शॉ की जगह उनके पूर्व अंडर-19 साथी शुभमन गिल को शामिल किया जाए जो अच्छी फार्म में दिख रहे हैं, जिन्होंने गुलाबी गेंद के अभ्यास मैच में 43 और 65 रन बनाए. इसके साथ ही ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को भी प्लेइंग इवेलन में शामिल करने की उम्मीद जताई जा रही है. इसके साथ ही विराट कोहली के रिप्लेसमेंट के तौर पर केएल राहुल का नाम सामने आ रहा है.





Source link