- Hindi News
- Local
- Mp
- In Whose Name The Atal Jyoti Yojana, The Power Failure On His Birthday, The Program Forbidden In The Dark
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर उनके घर में अधेरा रहा, क्योंकि बिजली विभाग ने कटौती की थी।
- कमल सिंह का बाग शिंदे की छावनी में शुक्रवार को हुई कटौती
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटलजी बिहारी वाजपेयी के 96 वीं जयंती पर अंधेरे में पुष्पांजलि कार्यक्रम हुआ। जिन पूर्व प्रधानमंत्री के नाम पर अटल ज्योति योजना चल रही है। भाजपा जगह-जगह स्मारक बना रही है। उसके जन्म दिवस पर उनके ही गृह निवासी क्षेत्र में बिजली कटौती कर दी गई। वो भी उस समय जब प्रदेश के ऊर्जा मंत्री वहीं मौजूद थे। मामला शुक्रवार दोपहर 11 बजे का है। इसकी सूचना बिजली विभाग को भी दी गई। बिजली अपने समय पर करीब एक घंटे बाद ही आई।

पूर्व प्रधानमंत्री अटलजी के जन्म दिवस पर उनके पैतृक निवास पर हुआ पुष्पांजलि कार्यक्रम।
पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का घर शहर के शिंदे की छावनी कमल सिंह का बाग में है। यहां उनके घर में ही बच्चों के लिए नि:शुल्क कम्प्यूटर क्लास व पुस्तकालय है। 25 दिसंबर को उनकी 96वीं जयंती थी। इस अवसर पर घर पर ही पुष्पांजलि कार्यक्रम रखा गया था। शहर में उन्हें मानने वाले और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का सुबह से ही आना-जाना शुरू हो गया था। सुबह 11 बजे सांसद विवेक नारायण शेजवलकर और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर वहां पुष्प अर्पित कर निकले। बिजली विभाग ने बिजली काट दी, जिससे कम्प्यूटर सेंटर में अंधेरा हो गया।
संस्थान के स्टाफ को भी काम बंद कर अंधेरे में रहना पड़ा, जबकि अटलजी के नाम पर प्रदेश सरकार अटल ग्रामीण ज्योति योजना चला रही है। इस दौरान अटलजी की भतीजी बहू व भाजपा नेता दीपक वाजपेयी की पत्नी शशि वाजपेयी भी उपस्थित थीं। उन्होंने इस पर टिप्पणी से इंकार कर दिया। हालांकि वहां उपस्थित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा कौरव सहित अन्य कार्यकर्ता इससे नाराज दिखे।