अटलजी की प्रतिमा का अनावरण: CM शिवराज ने कहा- हमारा सौभाग्य है कि अटल जी की प्रतिमा, MP की राजधानी के हृदय स्थल में लगी है

अटलजी की प्रतिमा का अनावरण: CM शिवराज ने कहा- हमारा सौभाग्य है कि अटल जी की प्रतिमा, MP की राजधानी के हृदय स्थल में लगी है


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • CM Shivraj Said It Is Our Good Fortune That The Statue Of Atal Ji Is Situated In The Heart Of The Capital Of MP.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भोपाल में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा का अनावरण सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया।

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आज CM शिवराज सिंह चौहान ने शौर्य स्मारक चौराहे के पास उनकी 12 फीट ऊंची और 1300 किलोग्राम वजनी प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ‘हमारा सौभाग्य है कि अटल जी की प्रतिमा, मध्यप्रदेश की राजधानी के ह्रदय स्थल में लगी है। यहां उनका जीवनदर्शन प्रदर्शित करने के उपक्रम हम करेंगे। ग्वालियर में भी उनका भव्य स्मारक बनाया जाएगा, जो उनके व्यक्तित्व, कृतित्व व जीवन दर्शन को प्रदर्शित करेगा।

सीएम ने कहा कि ‘भारत की प्रगति और विकास के गीत गाने वाले अटल बिहारी वाजपेयी को आज उनके जन्मदिन के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। यह प्रदेश का सौभाग्य कि वाजपेयी जी इसी प्रदेश के थे। उनकी स्मृति में ग्वालियर में विशाल स्मारक बनाया जाएगा। होशंगाबाद जिले के अंतर्गत 82 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण एवं 160 करोड़ के कार्यों का शिलान्यास किया।’

शिवराज सिंह चौहान ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

शिवराज सिंह चौहान ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

इस मौके पर अटल जी के भोपाल में आगमन से जुड़े यादगार पलों की चित्र प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसका अवलोकन किया गया। इसके पहले सीएम ने बाबई में किसानों के सामने कहा कि आज अटल जी का जन्मदिन है, अद्भुत नेता थे।

सौभाग्य है कि अटल जी MP में जन्मे
मध्यप्रदेश आदरणीय अटल जी की जन्मभूमि और कर्मभूमि रही है I वे ग्वालियर की माटी में जन्में, यहीं पले-बढे और प्रारंभिक शिक्षा भी यहीं प्राप्त की। अटलजी की स्मृतियों को सदियों तक अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया हैं। इसके लिए ग्वालियर में एक दिव्य और भव्य अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर अटल स्मारक का निर्माण किया जाएगा।

12 फीट ऊंची है अटल जी की प्रतिमा
तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे लोकप्रिय नेता अटल बिहारी वाजपेयी की 12 फीट ऊंची व तांबा-कांसे से बनी 1300 किलो वजनी प्रतिमा शौर्य स्मारक के पास स्थापित की गई है। इसे बनाने में 17 लाख रुपए की लागत आई है। इसे बनाने में 3 महीने का वक्त लगा।

अटल जी की परफेक्ट पिक्चर
इस खास प्रतिमा को ग्वालियर के आर्टिस्ट प्रभात राय ने बनाया है। उन्होंने बताया कि अटल जी की परफेक्ट पिक्चर वह है, जिसमें वो धोती और फुल आस्तीन का कुर्ते, जिसमें कलाइयों में बटन लगी हो और बंद गले का जैकेट पहने हों।





Source link