असुविधा: गुना-बीना रेल पटरियों पर कार्य के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर समेत दो एक्सप्रेस रद्द; 9 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी

असुविधा: गुना-बीना रेल पटरियों पर कार्य के चलते जोधपुर-भोपाल-जोधपुर समेत दो एक्सप्रेस रद्द; 9 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलेंगी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Non Inter Locking Work On Guna Bina Rail Section West Central Rail, Bhopal Division Till 29 December Canceled Jodhpur Bhopal Jodhpur And Gwalior Bhopal Gwalior Intercity Special Trains

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रेल पटरियों के कार्य के चलते भोपाल से होकर जाने वाली ट्रेनों पर इसका असर पड़ा है। – प्रतीकात्मक फोटो

  • 25 से 29 तक ट्रेनों पर रहेगा इसका असर

पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल के गुना-बीना रेल खंड पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण का कार्य चल जा रहा है। इसके चलते गुना, माबन, पगारा एवं पीली घाट स्टेशनों पर नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाने है। इसके कारण आज से जोधपुर-भोपाल-जोधपुर और ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी ट्रेन रद्द कर दी गई है, जबकि 9 ट्रेन परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएंगी। यह कार्य 25 से 29 दिसंबर तक चलेगा।

निरस्त गाड़ी

1
गाड़ी संख्या : 04813/04814

ट्रेन : जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस स्पेशल

रद्द : 25 से 29 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

2.

गाड़ी संख्या : 04198/04197

ट्रेन : ग्वालियर-भोपाल-ग्वालियर इंटरसिटी एक्सप्रेस स्पेशल

रद्द : 25 से 29 दिसंबर तक अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

इन ट्रेन का का मार्ग बदला

1.

गाड़ी संख्या : 09167/09165

ट्रेन : साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल

परिवर्तित मार्ग : वाया- मक्सी, संत हिरदाराम नगर- बीना-झांसी होकर चलेगी।

2.

गाड़ी संख्या : 09166/09168

ट्रेन : साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल

परिवर्तित मार्ग : वाया- मक्सी, संत हिरदाराम नगर- बीना-झांसी होकर चलेगी।

3.

गाड़ी संख्या : 09466

ट्रेन : साबरमती एक्सप्रेस

दिन : 28 दिसंबर को

4.

गाड़ी संख्या : 09465

ट्रेन : साबरमती एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 25 दिसंबर को

परिवर्तित मार्ग : वाया-बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।

5.

गाड़ी संख्या : 05046

ट्रेन : ओखा-गोरखपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 27 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली

परिवर्तित मार्ग : वाया-मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना होकर चलेगी।

6.

गाड़ी संख्या : 02126

ट्रेन : भिंड-रतलाम एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 26 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली
परिवर्तित मार्ग वाया : ग्वालियर-झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।

7.

गाड़ी संख्या : 02125

ट्रेन : रतलाम-भिंड एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 26 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली

परिवर्तित मार्ग : वाया-मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-झांसी-ग्वालियर होकर चलेगी।

8.

गाड़ी संख्या : 04190

ट्रेन : ग्वालियर-दौंड एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 26 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली

परिवर्तित मार्ग : वाया-ग्वालियर-झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-मक्सी होकर चलेगी।

9.

गाड़ी संख्या : 04182

ट्रेन : बांद्रा टर्मिनस-झांसी एक्सप्रेस स्पेशल

दिन : 25 दिसंबर को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली

परिवर्तित मार्ग : वाया- मक्सी-संत हिरदाराम नगर-बीना-झांसी होकर चलेगी।



Source link