कार्रवाई: कोतवाली पुलिस ने 11 किलो 500 ग्राम गांजा किया जब्त, एक आरोपी को पकड़ा

कार्रवाई: कोतवाली पुलिस ने 11 किलो 500 ग्राम गांजा किया जब्त, एक आरोपी को पकड़ा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

दमोह8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • आरोपी द्वारा उड़ीसा से गांजा लाकर दमोह जिले में बेचा जा रहा था

कोतवाली पुलिस ने 11 किलो 500 ग्राम गांजा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर आया था और सप्लाई खपाने के बाद चला गया था, इस बीच पुलिस गांजा के नेटवर्क तो खोजने में जुट गई है।

गुरूवार दोपहर कोतवाली में सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले में नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान के तहत थाना कोतवाली में अवैध शराब, गांजा, की तस्करी, विक्रय करने वालो अपराधियों की धरपकड़ के लिए मुखबिर लगाए गए थे। मुखबिर की सूचना पर बुधवार की रात सवा लाख मानसपाठ रोड के आगे एक आरोपी सफेद रंग की बोरी रखे गांजा सहित पकड़ा गया। सीएसपी अभिषेक तिवारी, टीआई एचआर पांडे के निर्देशन में उपनिरीक्षक सौरभ शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपी नीलेश पिता धनीराम यादव 26 निवासी ग्राम आनू थाना हिंडोरिया को हिरासत में लिया गया जिसे पास से 11 किलो 500 ग्राम मादक पदर्थ गांजा जिसकी कीमत करीब 1 लाख 72 हजार 760 रुपए बताई जा रही है।

जिसे पुलिस ने जब्त किया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1340/2020 धारा स्वापक औषधि एवं मनोत्तजिक पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/20 का कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि गांजा उड़ीसा राज्य से आए बंडा छक्का नाम के व्यक्ति से खरीदा गया, लेकिन उस व्यक्ति का पूरा पता उसे मालूम नहीं है। आरोपी की गिरफ्तारी में टीआई पांडे, राकेश पाठक, राजेंद्र मिश्रा, सूर्यकांत पांडे, आकाश पाठक, हर्ष पाठक, कामता की भूमिका रही।



Source link