केस दर्ज: सफाई दरोगा के खिलाफ गोवंश वध का केस दर्ज

केस दर्ज: सफाई दरोगा के खिलाफ गोवंश वध का केस दर्ज


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हरदा12 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिटी पुलिस ने गुरुवार को नगर पालिका के सफाई दरोगा आजाद निवासी खेड़ीपुरा के खिलाफ मप्र गोवंश वध प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। उप निरीक्षक सीताराम धुर्वे ने बताया फरियादी शेख मकबूल पिता शेख रफीक अहमद (32) निवासी वार्ड 11 अन्नापुरा हरदा ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे 31 अक्टूबर को आरोपी नपा के सफाई दरोगा आजाद ने कॉल करके कहा कि गोवंश कट गया है।

50- 50 किलो आ ही जाएगा, जो सभी में बंट जाएगा। मैं कॉल करूंगा तब आ जाना। फरियादी शेख मकबूल ने पुलिस को बताया मोबाइल पर यह सुनकर उसे दुख हुआ क्योंकि वह नपा में गाय भैंस की सेवा करता है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी आजाद के खिलाफ गोवंश वध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है।



Source link