क्या टीम इंडिया में खिलाड़ियों के साथ हो रही है नाइंसाफी? Gautam Gambhir ने लगाए आरोप

क्या टीम इंडिया में खिलाड़ियों के साथ हो रही है नाइंसाफी? Gautam Gambhir ने लगाए आरोप


नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टीम मैनेजमेंट पर खिलाड़ियों के साथ नाइंसाफी करने का आरोप लगाया है. उनका मानना है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों में ‘असुरक्षा’ पैदा कर दी है. रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के बीच रोटेशन का फैसला दोनों विकेटकीपरों के लिए उचित नहीं है.

एडीलेड में हुए पहले टेस्ट में खराब फॉर्म में रहे साहा को मेलबर्न में दूसरे टेस्ट की टीम से बाहर कर दिया गया है. गंभीर ने सवाल किया है कि अगर पंत अगले दो मैचों में नाकाम रहते हैं, तो क्या उनके साथ भी यही सलूक किया जायेगा.

उन्होंने कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि साहा ने श्रृंखला में बस एक टेस्ट खेला और उसे बाहर कर दिया गया’.

गंभीर (Gautam Gambhir) ने यूट्यूब चैनल ‘स्पोटर्स टुडे’ पर कहा, ‘अगर पंत दूसरे और तीसरे टेस्ट में अच्छा नहीं खेल सके, तो क्या करेंगे. क्या फिर साहा को टीम में रखा जायेगा’.

Ajinkya Rahane ने किया खुलासा, Virat Kohli ने भारत लौटने से पहले टीम को दिया ये मैसेज

उन्होंने कहा कि खिलाड़ी कथनी से नहीं बल्कि करनी से सुरक्षित महसूस करते हैं, जो मौजूदा टीम प्रबंधन नहीं करा सका है. उन्होंने कहा, ‘यही वजह है कि टीम अस्थिर लग रही है, क्योंकि किसी में भी सुरक्षा का भाव नहीं है. पेशेवर खेल में सुरक्षा का भाव काफी जरूरी है. देश के लिए खेलने वाला हर खिलाड़ी प्रतिभाशाली होता है’.

गंभीर (Gautam Gambhir) ने कहा, ‘उन्हें सुरक्षा और आश्वासन की जरूरत होती है, कि वक्त पड़ने पर प्रबंधन उनका साथ देगा’.

उन्होंने कहा कि भारत के अलावा कोई भी विकेटकीपरों को रोटेट नहीं करता. उन्होंने कहा, ‘पंत और साहा दोनों के साथ काफी समय से नाइंसाफी हो रही है. हालात के अनुरूप उन्हें चुना जाता है. विकेटकीपरों के साथ ऐसा नहीं किया जाता, ऐसा गेंदबाजों के साथ होता है’.





Source link