Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डीबी सिटी में क्रिसमस का डेकोरेशन
क्रिसमस सेलिब्रेशन को स्पेशल बनाने के लिए शहर में पहली बार सांता क्लाॅज का आपको नए रूप में देखने को मिल रहा है डीबी सिटी में। स्नो के बीच सिर्फ आशीर्वाद देता हुआ सांता इन दिनों सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बना हुआ है।

डीबीसिटी में सेल्फी लेते विजिटर्स।
क्रिसमस के मौके पर पूरे मॉल को रेड एंड व्हाइट थीम पर डेकोर किया गया है। वही डीबी सिटी का सेंट्रल एट्रियम खास लोगो के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। जहां बर्फ के बीच जमीन के नीचे से निकलता हुआ सांता नए रूप में दिखाई दे रहा है और सबको आशीर्वाद देता हुआ दिख रहा है। वही 30 फीट ऊंचा क्रिसमस ट्री तैयार किया गया है जिसे क्रिस्टल बॉल से सजाया गया है।

डीबी सिटी में बना हुआ क्रिसमस ट्री आकर्षण का केंद्र।
4 हजार फीट एरिया में क्रिसमस का यह कलर फुल डेकोर किया गया है। वही बच्चो के लिए विशेष तौर पर 12 सीटर टॉय ट्रेन शुरू की जा रही है। सांता जो बनाया है गर्दन औए हाथ दिख रहा है आधा स्नो में डूबा हुआ दिख रहा है। सांता को बग्गी के बजाय विंटेज कार चलाता हुआ दिख रहा है। सेल्फी के शौकीन यंगस्टर्स के लिए मॉल में क्रिसमस स्पेशल सेल्फी जोन तैयार किया गया है।