घरेलू गैस काला कारोबार: जबलपुर में घरेलू सिलेंडर से ऑटो में भरी जा रही थी गैस, दो स्थानों पर पुलिस की दबिश में हुआ खुलासा

घरेलू गैस काला कारोबार: जबलपुर में घरेलू सिलेंडर से ऑटो में भरी जा रही थी गैस, दो स्थानों पर पुलिस की दबिश में हुआ खुलासा


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जब्त सिलेंडर व तौल मशीन

  • मदनमहल पुलिस ने लिंक रोड पर तो भेड़ाघाट में पिंडरई मोड़ पर पुलिस की कार्रवाई

जिले में घरेलू सिलेंडर से ऑटो में रिफिलिंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। दो स्थानों पर पुलिस ने दबिश देकर घरेलू सिलेंडर के दुरुपयोग को पकड़ा। दोनों ही स्थानों पर घरेलू सिलेंडर से ऑटो में गैस भरी जा रही थी। पुलिस ने दोनों स्थानों पर मौजूद सिलेंडर, पंप, पाइप, इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन और बिक्री की रकम जब्त कर लिया। दोनों ही प्रकरणों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।
लिंक रोड पर हो रही थी रिफिलिंग
जानकारी के अनुसार लिंक रोड पर खेरमाई मंदिर के पास रिफिलिंग की सूचना पर मदनमहल पुलिस ने दबिश दी। वहां नाले के किनारे एक टपरिया बनाकर रिफिलिंग की जा रही थी। मौके पर ऑटो एमपी 20 आर 5532 खड़ा मिला। ऑटो में महेशपुर गढ़ा निवासी सुरेंद्र सिंह मौजूद मिला।

पाइप से भर रहा था गैस

जबकि टपरिया में गणेशपुर लार्डगंज निवासी दिनेश उर्फ दिन्नू तिवारी मिला। वह घरेलू सिलेंडर से पाइप के सहारे मोटर से जोड़कर ऑटो में गैस भर रहा था। मौके से पुलिस ने तौल मशीन, तीन घरेलू सिलेंडर, 210 रुपए नकद जब्त किया। पुलिस ने ऑटो भी जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
भेड़ाघाट में क्राइम ब्रांच ने दबोचा
उधर, क्राइम ब्रांच ने भेड़ाघाट पुलिस के सहयोग से पिंडरई मोड़ के पास एक प्लाट में दबिश दी। यहां प्लाट को हरे रंगे के मैट से घेर कर अंदर रिफिलिंग की जा रही थी। टीम पहुंची तो आरोपी ऑओ एमपी 20 आर 7744 में गैस भर रहे थे। मौके पर चार सिलेंडर और भी मिला। पुलिस ने कोरी मोहल्ला निवासी विजय पटेल और सुभाष नगर संजीवनी नगर निवासी नरेश बर्मन को गिरफ्तार कर लिया।

दोनों मामलों में FIR दर्ज

दोनों लापरवाही पूर्वक रिफिलिंग कर रहे थे। दोनों ही प्रकरणों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 285, 34 भादवि 3, 7 आवश्यक वस्तु अधिनियम , द्रव्य रूप पेट्रोलियम आपूर्ति और नियंत्रक आदेश 2000 की धारा 4, 4(1)ए, 4(1)सी, 7(1)सी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच में लिया था।



Source link