Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र के कोठारी मार्केट के आसपास स्थित 3 दुकानों में पिछले सप्ताह हुई चोरी के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो ये बहाने बनाने लगे, इस पर पुलिस ने अपने तरीके से पूछा तो तत्काल कह उठे हां हमने ही चोरी की है। पुलिस ने इनसे एक दो पहिया वाहन और 19500 रुपए नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार अज्ञात चोरों ने सारेगामा म्युजिक, अभिलाष कलेक्शन और सतगुरु ट्रेडर्स के रात में ताले चटकाए और एक स्कूटर सहित नकदी चोरी कर ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर प्रकाश पिता मेहताब निवासी खातीपुरा, गणेश पिता भगत निवासी नार्थ तोड़ा, जेद पिता भगत निवासी संयोग नगर और दीपक पिता छोटे सिंह निवासी खातीपुरा को हिरासत में लिया। पहले तो इन्होंने वारदात करने से इनकार कर दिया। बाद में पुलिस ने अपने तरीके से पूछताछ की तो चोरी करना कबूल लिया। पूछताछ में इन्होंने एक दो पहिया वाहन अभिलाष कलेक्शन के सामने से चोरी करना और रात में दुकानों के ताले तोड़कर नकदी चुराने की बात कही।