Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खरगोन21 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- डीईओ ने निरीक्षण में कहा- रोज स्कूल आएं व बसाहट में जाकर बच्चों को भी लाएं
जिला शिक्षा अधिकारी केके डोंगरे ने गुरुवार को उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान 3 शिक्षक बिना सूचना के अनुपस्थित थे। बच्चों की उपस्थिति भी कम होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा- कक्षा 10वीं व 12वीं की कक्षा नियमित लगेंगी। सभी कक्षा अध्यापक व विषय अध्यापकों से एक-एक कर फीडबैक लिया। उन्होंने कहा- रोजाना बच्चों से भी फीडबैक लें। बच्चों को नियमित शाला लाने के लिए पूरी लगन से प्रयास करें। टारगेट बनाएं। बसाहटवार चिन्हित करें। खराब रिजल्ट के लिए शिक्षक की उदासीनता दर्शाती है। इसलिए अभी से सक्रिय हो जाएं। प्रेक्टिकल कार्य नियमित हो। बच्चों को नियमित प्रयोगशाला ले जाए। प्रयोगशाला की सफाई नियमित करें। शाला में गंदगी दिखी तो कार्रवाई की जाएगी। डीईओ ने कहा- मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था करें। बिना मास्क के प्रवेश न दें। कोविड नियमों का पालन करें। यदि बच्चों की संख्या अधिक हो तो अलग-अलग सेक्शन में पढ़ाई करवाएं। बच्चों की उपस्थिति बढ़ाएं। बसाहट में जाकर बच्चों को शाला लाने के प्रयास करें। डेली डायरी लिखें। नवीन पाठ्यक्रम अनुसार शिक्षण करवाएं व ब्लू प्रिंट सभी बच्चों को उपलब्ध करवाएं। प्राचार्य बीएस वास्कले ने बताया अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी किए हैं।