ठगी का मायाजाल: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कुलपति की सोशल आईडी से फ्रॉड भेज रहा संदेश, दोस्त! अर्जेंट में फंस गया हूं, 15 हजार दे दो

ठगी का मायाजाल: रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय कुलपति की सोशल आईडी से फ्रॉड भेज रहा संदेश, दोस्त! अर्जेंट में फंस गया हूं, 15 हजार दे दो


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Rani Durgavati University Chancellor’s Social ID Fraud Sending Message, Friend! Got Stuck In An Argent, Give 15 Thousand

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय

  • कुलपति के पास पहुंचा दोस्तों और परिचितों का कॉल, तब सोशल साइट पर मैसेज डालकर लोगों को किया अलर्ट

साइबर फ्रॉड ने रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय (रादुविवि) कुलपति की सोशल अकाउंट हैक कर दोस्त व परिचितों से पैसे की डिमांड कर रहा है। वह लोगों को मैसेज भेज रहा है कि दोस्त! अर्जेंट में फंस गया हूं, तुरंत मेरे पेटीएम या फोन-पे से 15 हजार ट्रांसफर कर दो। कुलपति द्वारा मांगी गई रकम ही लोगों के संदेह की वजह बनी और वे फ्रॉड के झांसे में आने से बच गए। लोगों ने कुलपति काे खबर दी, तब उन्हें इसकी जानकारी हुई। कुलपति ने मामले में पुलिस में शिकायत की है।

इस तरह फ्रॉड ने भेजे मैसेज

इस तरह फ्रॉड ने भेजे मैसेज

कुलपति के नाम की बनाई गई आईडी
आज सुबह हैकर्स ने कुलपति प्रो. कपिलदेव मिश्र के नाम की नई आईडी बनाकर पहले लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। इसके बाद उनके पास मैसेज के माध्यम से पैसे की डिमांड करने लगा। वह लोगों के पास अर्जेंट बताकर 15 हजार रुपए मांगने लगा। इस तरह का मैसेज कई लोगों के पास पहुंचा। कई ने तो जालसाज समझ कर कमेंट भी कर दिया कि अबे इतने बड़े पद पर हो और इतने कम रुपए मांग रहे हो, ऐसा क्या हो गया।
कुलपति के पास पहुंचा कॉल, तब चला पता
उधर, कुलपति कपिलदेव मिश्रा के पास उनके परिचितों और दोस्तों के कॉल पहुंचने लगे, तब उन्हें फ्रॉड की हरकत की जानकारी हुई। उन्होंने सोशल अकाउंट पर अपने दोस्तों और परिचितों को अलर्ट किया। कहा कि कोई भी पैसे ट्रांसफर मत करना। ये जालसाज का काम है। उन्होंने सिविल लाइंस थाने में और एसपी काे भी प्रकरण से अवगत कराया। फिलहाल पुलिस ने प्रकरण जांच में लिया है। जालसाजों ने इससे पहले रादुविवि के प्रोफेसर कमलेश मिश्र का सोशल अकाउंट हैक कर पैसे की मांग की थी।



Source link