तस्कर गिरफ्त में: अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले 4 गिरफ्तार, ज्यादा पैसे कमाने और खुद के शौक को पूरा करने के लिए बेचते थे हथियार

तस्कर गिरफ्त में: अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले 4 गिरफ्तार, ज्यादा पैसे कमाने और खुद के शौक को पूरा करने के लिए बेचते थे हथियार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले 4 आरोपियों को क्राइम ब्रांच ने किशनगंज और परदेशीपुरा क्षेत्र से पकड़ा है। इनके पास से 4 पिस्टल और चार कारतूस बरामद हुई है। इनके तार खरगोन के सिकलीगरों से जुड़े हुए हैं। ये लोग दहशत पैदा करने, उगाही कर ज्यादा पैसे कमाने की चाह और खुद के शौक को पूरा करने के लालच में अवैध हथियार की खरीद फरोख्त और सप्लाई के गोरखधंधे में लिप्त हो गए।

डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र के अनुसार क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि हरसोला फाटा महू सिमरोल रोड के पास 2 व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से खड़े हैं। इनके पास पिस्टल भी है। इस पर किशनगंज पुलिस ने दबिश देकर अजय उर्फ चीकू पिता विक्रम सोलंकी (18) निवासी ग्राम नावदा नयापुरा उज्जैन और सागर भैय्यू उर्फ बच्चा पिता बलराम गहलोत (19) निवासी एलआईजी कॉलोनी गोटू राम की चाल इंदौर को पकड़ा।

पुलिस ने इनकी तलाशी ली तो दोनों के पास से कारतूस के साथ 1-1 पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने लाइसेंस के बारे में पूछा तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए। आरोपियों ने फायर आर्म्स अवैध रूप से खरीदे थे। ये इन्हें ही बेचने के लिए यहां पर खड़े हुए थे। आरोपी अजय उर्फ चीकू ने बताया कि उसने खरगोन से हथियार खरीदे थे, जिन्हें इंदौर में कुछ लोगों को बेचा है। आरोपी अजय ने जिन लोगों के बारे में फायर आर्म्स बेचने की बात कही। टीम ने उनके यहां दबिश दी तो दीपक पिता कमलेश वर्मा (22) निवासी फिरोज गांधी नगर इंदौर और राहुल उर्फ इंजि पिता सुनील राजगुरु (21) निवासी फिरोज गांधी नगर परदेशीपुरा इंदौर को पकड़ा। पुलिस तलाशी में इनके पास से 1-1 पिस्टल कारतूस के साथ मिली।

आरोपी अजय उर्फ चीकू पिता विक्रम सोलंकी खेती का काम करता है। ज्यादा पैसे कमाने की चाह और खुद के शौक को पूरा करने के लालच में अवैध हथियार की खरीद फरोख्त और सप्लाई के गोरखधंधे में लिप्त हो गया। आरोपी दीपक पिता कमलेश वर्मा पेशे से ड्राइवर है। टूरिस्ट गाड़ी चलाने का काम करता है। आरोपी दीपक की कई लोगों से दुश्मनी है। इसलिए वह अपने पास हमेशा पिस्टल रखता था।

आरोपी राहुल उर्फ इंजि को हथियार रखने का शौक है, जिससे लोगों दहशत पैदा कर अपनी धाक जमा सके। जबकि आरोपी सागर उर्फ बच्चा अपराधी है। आरोपी पर 4 अपराध पंजीबद्ध हैं, जिनमें हत्या, अवैध वसूली, अवैध हथियार रखने जैसे अपराध पूर्व में पंजीबद्ध हो चुके हैं। आरोपी सागर का नाम एक गैंग से जुड़ा होना पता चला है, जिसके सहयोगी अवैध शराब बेचने, अवैध हथियार सप्लाई करने, अवैध वसूली की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।



Source link