दो युवकों की हत्या मामला: 135 दिन बाद उनके मोबाइल नदी किनारे से बरामद

दो युवकों की हत्या मामला: 135 दिन बाद उनके मोबाइल नदी किनारे से बरामद


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

तेंदूखेड़ा18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

तेजगढ़ थाना के ग्राम सनाई वोरिया में अगस्त माह में हुई दो युवकों की हत्या के मामले में 135 दिन बाद दोनों युवकों के मोबाइल व सिम बरामद हुई है। 9 अगस्त 2020 सनाई वोरिया में दो युवकों की हत्या हुई थी। जिनमें से एक युवक गोविंद पिता संतोष पटेल 22 निवासी तावरा भैंसा का शव रेस्क्यू टीम को तलाश करने पर नदी में पत्थरों के नीचे दबा हुआ मिला था। जिसके कपड़े खेत से बरामद किए गए थे। दूसरा शव नरेश पिता शारदा पाल 22 निवासी बम्होरी पांजी की तलाश रेस्क्यू टीम कर रही थी। तारादेही पुलिस 13 सितंबर को ही दोनों की हत्या के मामले में एक नाबालिग सहित कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को जांच में लिया था।

साथ ही सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया, लेकिन नरेश का शव आज भी पुलिस को नहीं मिला है। इसी बीच बुधवार को लापता मृतक नरेश के बड़े भाई और मामा के द्वारा तलाश करने पर नदी के दूसरी तरफ दोनों के मोबाइल फोन एवं कपड़े मिले हैं। जिसकी सूचना तारादेही पुलिस को देकर मोबाइल और कपड़ों को पुलिस के हवाले कराए है।

मृतक के भाई व मामा को मिले मोबाइल और पेंट
मृतक नरेश के भाई रामसिंह और मामा होरीलाल ने बताया है कि नरेश का शव आज तक नहीं मिला है। जिसकी तलाश में हम फिर सनाई वोरिया की नदी में गए थे। वहीं पर तलाश करने पर हम लोगों को नरेश एवं गोविंद का मोबाइल फोन एवं नरेश का पेंट मिला है। जिसकी सूचना तत्काल तारादेही पुलिस को देकर दोनों के सामान जब्त कराए हैं। नरेश का शव न मिलने से मृत्यु प्रमाण पत्र भी नहीं बन पा रहा है। तारादेही थाना प्रभारी लखनलाल शर्मा ने बताया है कि बुधवार को नरेश पाल का मोबाइल एवं लोवर पेंट बरामद हुआ है। वहीं गोविंद पटेल का भी मोबाइल बरामद हुआ।



Source link