केन विलियमसन ने की महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ (Kane Williamson/Instagram)
केन विलियमसन से जब पूछा गया कि क्या इतिहास का कोई ऐसा कप्तान है, जिसके नेतृत्व में वह खेलना चाहेंगे? इस पर विलियमसन ने ग्रे निकोल्स कहा, ”महेंद्र सिंह धोनी जिस तरह से ऑपरेट करते हैं, मैं उस शैली को पसंद करता हूं.’
- News18Hindi
- Last Updated:
December 25, 2020, 2:43 PM IST
केन विलियमसन से जब पूछा गया कि क्या इतिहास का कोई ऐसा कप्तान है, जिसके नेतृत्व में वह खेलना चाहेंगे? इस पर विलियमसन ने ग्रे निकोल्स कहा, ”महेंद्र सिंह धोनी जिस तरह से ऑपरेट करते हैं, मैं उस शैली को पसंद करता हूं.” विलियमसन न्यूजीलैंड के फुल टाइम कप्तान हैं, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 में टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ी और उसके बाद लिमिटेड ओवर की कप्तानी भी छोड़ दी.
IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए लकी है मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट यहीं जीते हैं
2016 के टी-20 वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज में न्यूजीलैंड ने धोनी के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को 47 रन से हराया था. विलियमसन के नेतृत्व में न्यूजीलैंड ने द्विपक्षीय सीरीज में भारत को कड़ी चुनौती दी थी. मेजबान टीम 3-2 से जीती थी. यह सीरीज धोनी के नेतृत्व में खेली गई अंतिम सीरीज थी. इसके बाद धोनी की कप्तानी का युग समाप्त हुआ.INDvsAUS: मेलबर्न में डेब्यू करेंगे शुभमन और सिराज, इन बदलावों के साथ कुछ ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंगXI
39 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को नंबर वन की टेस्ट टीम तक पहुंचाया और आईसीसी की तीनों ट्रॉफी (टी20 वर्ल्ड कप 2007, वनडे वर्ल्ड कप 2011, चैंपियंस ट्रॉफी 2013) जितवाई. धोनी इंडियन प्रीमियर लीग में भी बेहद सफल कप्तान साबित हुए. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को तीन खिताब जितवाए और दो चैंपियंस लीग ट्रॉफी उनके नाम हैं. हालांकि, विलियमसन कभी उनके नेतृत्व में नहीं खेले. वह आईपीएल में डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं.