- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Six hour Block On Jabalpur Katni Route, 12 Trains Will Remain Affected On Saturday, Four Trains Were Changed
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक
- जबलपुर रेल मंडल ने निवार और हिरन नदी पुल पर काम करने के लिए लिया मेगा ब्लॉक
रेल मंडल जबलपुर ने शनिवार को कटनी रूट पर निवार और हिरन नदी पुल पर काम पूरा करने के लिए छह घंटे का मेगा ब्लॉक लिया है। इसकी वजह से इस रूट की 12 ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। लंबे रूट की चार ट्रेनों को जहां बदले हुए रूट से चलाया जाएगा। वहीं, कई के स्टॉपेज कटनी कर दिया गया है। दो ट्रेनों को कटनी में 45 से 55 मिनट तक रोकने के बाद जबलपुर रवाना किया जाएगा।

जबलपुर रेलवे स्टेशन
दाे पुल पर होना है ट्रैक का काम
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि कटनी-जबलपुर रेल खंड के दो पुलों हिरन व निवार पर 26 दिसंबर को छह घंटे का ब्लाॅक लेकर काम पूरा करना है। इसे देखते हुए 12 ट्रेनों के संचालन में परिवर्तन किया गया है। लंबी दूरी की तीन ट्रेनों को जबलपुर की बजाए कटनी से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा। ये ट्रेनें दमोह, सागर, बीना, भोपाल व इटारसी होकर आगे का सफर पूरा करेंगी।
चार ट्रेनें बदले हुए रूट से चलेंगी
इसमें दानापुर-पूना के बीच संचालित स्पेशल ट्रेन 02150 शामिल है। वहीं मुम्बई-पटना के बीच संचालित स्पेशल ट्रेन 03202 (जनता एक्सप्रेस), पूना से बरौनी जाने वाली ट्रेन 02143 और उड़ना से मडवाडी जाने वाली स्पेशल ट्रेन 09057 स्पेशल इटारसी से भोपाल, बीना, सागर, कटनी, सतना मार्ग से आगे का सफर पूरा करेंगी।
इनका आखिरी स्टॉपेज कटनी होगा
रीवा-जबलपुर-रीवा इंटरसिटी ट्रेन 02290/02289, सिंगरौली-जबलपुर-सिंगरौली ट्रेन 01652/51 और अंबिकापुर-जबलपुर-अंबिकापुर ट्रेन 01266/65 इंटरसिटी ट्रेनों का परिचालन जबलपुर की जगह कटनी स्टेशन से किया जाएगा। वहीं हावड़ा-जबलपुर 01448 शक्तिपुंज स्पेशल को 45 मिनट और दरभंगा-पूना ट्रेन 01034 को 55 मिनट तक कटनी में रोका जाएगा। इन ट्रेनों में सफर करने वालों को टिकट रद्द कराने पर रिफंड मिलेगा।
नर्मदा एक्सप्रेस शनिवार से चलेगी
लॉकडाउन के चलते पिछले नौ महीने से बंद चल रही नर्मदा एक्सप्रेस (08234/08233) शनिवार से ट्रैक पर वापस लौटेगी। इसे स्पेशल ट्रेन के तौर पर शुरू किया जा रहा है। बिलासपुर से इंदौर के बीच संचालित इस ट्रेन को नियमित चलाने का निर्णय लिया गया है। यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह 11.45 रवाना होकर रात 8.40 जबलपुर आएगी। 10 मिनट स्टॉपेज के बाद रवाना होकर देर रात 3.25 बजे भोपाल और सुबह 10.55 बजे इंदौर पहुंचेगी।
जबलपुर-हरिद्वार ट्रेन को अप्रैल तक एक्सटेंशन
वहीं रेल प्रशासन ने जबलपुर-हरिद्वार-जबलपुर के बीच संचालित ट्रेन (02191/02192) को एक अप्रैल तक एक्सटेंशन दे दिया है। यह साप्ताहिक ट्रेन जबलपुर से हर बुधवार को शाम 6.55 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 2.05 बजे हरिद्वार पहुंचाएगी। हरिद्वार से हर गुरुवार की शाम 4.20 बजे रवाना होकर अगले दिन जबलपुर पहुंचाएगी।