2 लाख की लूट: एटीएम के जरिए खाते में जमा करने ले गया था रुपए, जमा नहीं हुए तो बाइक से लौटने लगा, हमला कर पैसे ले गए बदमाश

2 लाख की लूट: एटीएम के जरिए खाते में जमा करने ले गया था रुपए, जमा नहीं हुए तो बाइक से लौटने लगा, हमला कर पैसे ले गए बदमाश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Had Taken Money To Deposit In The Account Through ATM, If Not Deposited, He Started Returning From The Bike, Attacked And Took The Money

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

इम्मानुएल स्कूल के पास हुई घटना, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी।

कैंट थाना क्षेत्र में इम्मानुएल स्कूल के पास घाटी पर बीती रात तीन बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर हमला कर दो लाख रुपए लूट लिए। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

थाने के उप-निरीक्षक संतराम राठौर ने बताया, बड़ा बाजार निवासी अमन जड़िया रात करीब साढ़े नौ बजे राधा तिराहा स्थित आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के जरिए करीब दो लाख रुपए खाते में जमा कराने लेकर गया था। किसी कारण से पैसे जमा नहीं हो पाए। वह बाइक से अकेला लौट रहा था। इम्मानुएल स्कूल के पास घाटी पर तीन अज्ञात युवक बाइक से आए। बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने लोहे के पाइप से अमन पर हमला कर दिया।

अचानक हुए हमने के कारण अमन की बाइक अनियंत्रित हो गई। बदमाशों ने धक्का देकर उसे गिरा दिया। इसके बाद बैग छीनकर भाग गए। अमन ने कैंट थाना पहुंच कर पुलिस को सूचना दी। कैंट टीआई सरबजीत सिंह परिहार ने बताया कि शिकायत पर धारा 394 के तहत लूट का मामला दर्ज किया गया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए हैं, लेकिन अब तक आरोपियों का सुराग नहीं लग सका है।



Source link