बेटी को ससुराल न भेजने से गुस्साए दामाद ने ससुर पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। ससुर गया प्रसाद को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भानगढ़ थाना क्षेत्र के जुगपुरा गांव के रहने वाले गया प्रसाद (55) अपनी बेटी को ससुराल नहीं भेजना चाहते थे। शुक्रवार सुबह उनका दामाद गब्बर लोधी अपनी पत्नी को साथ ले जाने की जिद करने लगा, लेकिन पत्नी भी जाने के लिए तैयार नहीं थी। गया प्रसाद का आरोप है कि गब्बर उनकी बेटी को परेशान करता था। परेशान होकर बेटी मायके आकर रहने लगी। इससे पहले गब्बर -तीन बार पत्नी को ससुराल ले जाने के लिए आ चुका था, लेकिन ससुर हर बार वापस भेज देता।
शुक्रवार सुबह भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि गब्बर ने गया प्रसाद को पहले लाठियों से पीटा फिर कुल्हाड़ी से पैरों पर हमला कर दिया। सूचना पर भानगढ़ पुलिस पहुंची और घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। टीआई गौरव तिवारी ने बताया, मामले में जांच और पूछताछ की रही है। इसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
