Ind vs Aus: एडिलेड में महज 36 रन पर समेटने के बावजूद टिम पेन को है टीम इंडिया से ‘खौफ’

Ind vs Aus: एडिलेड में महज 36 रन पर समेटने के बावजूद टिम पेन को है टीम इंडिया से ‘खौफ’


टिम पेन ने कहा-भारत को हल्के में नहीं लेंगे (फोटो क्रेडिट: आईसीसी ट्विटर )

Boxing Day Test: बॉक्सिंग डे टेस्ट से बोले टिम पेन- भारतीय टीम में है वापसी करने का दम, एमसीजी में वापसी करेगी.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 25, 2020, 4:22 PM IST

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने शुक्रवार को कहा कि भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है और एडिलेड की तरह वह यहां बाक्सिंग डे टेस्ट में आसानी से घुटने नहीं टेकने वाला है . उन्होंने संकेत दिया कि केएल राहुल और ऋषभ पंत उनकी टीम के लिये कड़ी चुनौती हो सकते हैं . ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड में पहले टेस्ट में भारत को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट करने के बाद आठ विकेट से जीत दर्ज की . पेन ने हालांकि वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,’ हम इस पर तवज्जो नहीं दे सकते कि उन्हें कितने मानसिक घाव लगे या वे अभी क्या सोच रहे होंगे .’

टिम पेन ने कहा ,’ हमें पता है कि भारत को अपने क्रिकेट पर गर्व है और वह बेहद प्रतिभाशाली टेस्ट टीम है . उसके पास कई खतरनाक खिलाड़ी हैं .’ अब तक 20 टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर चुके पेन ने कहा कि पिछले साल एशेज श्रृंखला में भी इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट में वापसी करके बराबरी की थी . उन्होंने कहा ,’ हमने इंग्लैंड में देखा कि जरा सा फोकस हटने पर क्या हो जाता है . लेकिन इस बार हम ऐसा नहीं करेंगे .’

एडिलेड का प्रदर्शन दोहराएंगे-पेन
टिम पेन ने कहा कि भारतीय कप्तान विराट कोहली और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गैर मौजूदगी में भारत को हल्के में नहीं आंकेंगे . पेन ने कहा ,’ जो खिलाड़ी उनकी टीम में आ रहे हैं , वे भी काफी खतरनाक हैं .हम सकारात्मक खेल दिखायेंगे क्योंकि उन्हें जरा सी ढील देना भारी पड़ेगा .’ उन्होंने कहा ,’ हमने पहला टेस्ट भले ही जीत लिया लेकिन दूसरे दिन तक भारत का दबदबा था . वे आसानी से हार नहीं मानने वाले . हम एडिलेड के प्रदर्शन को दोहराना चाहेंगे और अगर ऐसा कर सके तो आखिरी दो टेस्ट भारत के लिये काफी कठिन होंगे .’भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान

बता दें बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. टीम में शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत को मौका मिला है. पृथ्वी शॉ, ऋद्धिमान साहा को बाहर का रास्ता किया गया है. वहीं विराट कोहली स्वदेश लौट चुके हैं. शमी भी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं. (भाषा के इनपुट के साथ)







Source link