रवि शास्त्री फिर हुए ट्रोल. फोटो- (Ravi Shastri/Twitter)
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए जैसे ही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ, सोशल मीडिया पर रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ट्रोल होना शुरू हो गए.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 25, 2020, 6:34 PM IST
टीम मैनेजमेंट पर खड़े हुए सवाल, शास्त्री ट्रोल
केएल राहुल को बॉक्सिंग डे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में जगह क्या ना मिली फैंस ने शास्त्री को ट्रोल कर दिया. एक फैन ने तो यहां तक लिख दिया कि जबतक शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच हैं, केएल राहुल और रोहित शर्मा का करियर सेट नहीं हो पाएगा. एक फैन ने केएल राहु पर हनुमा विहारी को तरजीह देने की बात को गलत ठहराया.

फैंस ने साधा रवि शास्त्री पर निशाना
केएल राहुल हैं बेहतरीन फॉर्म में
फैंस का गुस्सा होना लाजमी भी है. सभी को उम्मीद थी कि विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम का हिस्सा होंगे लेकिन ऐसा हुआ नहीं. केएल राहुल न्यूजीलैंड दौरे से ही बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल में वो ऑरेंज कैप विजेता रहे. साथ ही वनडे और टी20 टीम में भी उनका बल्ला रन उगल रहा है. राहुल का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है और उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलने का अनुभव भी है लेकिन टीम इंडिया मैनेजमेंट ने शुभमन गिल, हनुमा विहारी जैसे गैरअनुभवी खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11– मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव.