IND vs AUS 2nd Test Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sonyliv और Sony Sports पर

IND vs AUS 2nd Test Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sonyliv और Sony Sports पर


भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में (News18 Hindi)

IND vs AUS, 2nd Test Live Streaming: अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली टीम इंडिया और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच पहला दूसरा टेस्ट मैच शनिवार से मेलबर्न में खेला जाएगा.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 25, 2020, 10:59 AM IST

नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिंसबर से शुरू होगा. इससे पहले भारत ने एडिलेड टेस्ट में पहली पारी में 53 रन की बढ़त बनाई थी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में उसे उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट करके आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. अब सीरीज का दूसरा मैच खेला जाना है. इस मैच में भी जहां एक तरफ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की चोट की समस्या जस की तस बनी हुई हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय टीम में भी कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी अजिंक्य रहाणे संभालेंगे. मोहम्मद शमी भी पिछले मैच में चोटिल होने के बाद सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऐसे में उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर नवदीप सैनी या मोहम्मद सिराज में से किसी एक को मौका मिल सकता है. विराट कोहली की जगह केएल राहुल ले सकते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया में लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत ले सकते हैं. रविंद्र जडेजा ने भी फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है. वह भी हनुमा विहारी की जगह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं.

INDvsAUS: रविंद्र जडेजा ने पास किया फिटनेस टेस्ट, प्लेइंग XI में शामिल होने को तैयार

कब खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच?भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर (शनिवार) से खेला जाएगा.

कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा.

कितने बजे शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह 5.00 बजे शुरू होगा.

Sports News Today Live Updates: कश्मीर और भारत को लेकर शोएब अख्तर का विवादित बयान वायरल

कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का लाइव टेलीकास्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच का टेलीकास्ट सोनी सिक्स, सोनी टेन 1 और सोनी टेन 3 पर होगा.

कहां देख सकते हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर देख सकते हैं.







Source link