IND VS AUS: मेलबर्न टेस्ट में कैसी पिच होगी इस्तेमाल? (साभार-एपी)
एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया शनिवार से बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में खेलने उतरेगी, क्या मेलबर्न की पिच में भी भारतीय बल्लेबाज होंगे परेशान?
- News18Hindi
- Last Updated:
December 25, 2020, 5:06 PM IST
मेलबर्न की पिच कैसी है?
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को महज 36 रनों पर समेटने के बाद पैट कमिंस ने मीडिया में कहा था कि वो चाहेंगे मेलबर्न में भी ऐसी ही पिच मिले. हालांकि पैट कमिंस की बात मेलबर्न के क्यूरेटर शायद नहीं मानेंगे क्योंकि एमसीजी की मिट्टी और वहां की पिच थोड़ी अलग है. मेलबर्न के हालात भारतीय उपमहाद्वीप की तरह हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेलबर्न टेस्ट में पिच बल्लेबाजी के मुफीद होगी. शुरुआती दो घंटों में तेज गेंदबाजों को जरूर मदद मिलेगी लेकिन उसके बाद पिच आसान होती जाएगी. खेल के तीसरे दिन से स्पिनर्स का दबदबा दिखेगा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए ये अच्छी बात है क्योंकि अगर एडिलेड जैसी पिच एक बार फिर मिल गई तो हेजलवुड, स्टार्क और पैट कमिंस टीम इंडिया का क्या कर सकते हैं ये हर कोई जानता है.
मेलबर्न में भारतीय टीम के रिकॉर्ड की बात करें तो वो भी थोड़ा हिम्मत देता है. भारत ने मेलबर्न में सबसे ज्यादा तीन टेस्ट मैच जीते हैं. हालांकि वो इस मैदान पर 8 मैच हार चुकी है और 2 ड्रॉ रहे हैं.IND vs AUS: मेलबर्न में डेब्यू करेंगे शुभमन और सिराज, इन बदलावों के साथ कुछ ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंगXI
मेलबर्न का मौसम
मेलबर्न के मौसम की बात करें तो टेस्ट मैच के दूसरे दिन बारिश की आशंका है. हालांकि पहले दिन मौसम साफ रहेगा और दोपहर में तापमान 27 डिग्री तक रहेगा. मैदान में उमस का प्रतिशत 44 फीसदी रहेगी, वहीं हवा 10 किमी. प्रति घंटा चलेगी. कुल मिलाकर मेलबर्न का पहले दिन का मौसम क्रिकेट के लिए बेहतरीन साबित होगा. उम्मीद है कि भारतीय टीम भी बेहतर प्रदर्शन करे.