कोच लैंगर ने कहा कि इतना शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम में बदलाव की जरूरत नहीं (PIC: AP)
ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने कहा कि मेजबान टीम में भारत के खिलाफ शनिवार (26 दिसंबर) से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट के लिए कोई बदलाव नहीं किया जाएगा बशर्ते कोई अनहोनी न घट जाए.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 25, 2020, 6:59 AM IST
ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड टेस्ट में भारत को उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 36 रन पर आउट करके आठ विकेट से जीत दर्ज की थी. इस मैच के बाद भारतीय बल्लेबाजों की बैटिंग की जमकर आलोचना हुई है. इससे पहले भी टी20 सीरीज में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन वनडे सीरीज में उसने जीत हासिल की थी. एडिलेड की जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है.
जानिए क्यों अजित अगरकर नहीं बने टीम इंडिया के चयनकर्ता, अभय कुरुविला ने कैसे पछाड़ा?
वहीं, दूसरी तरफ भारतीय टीम का विश्वास कुछ डगमगाया हुआ होगा. कप्तान विराट कोहली स्वदेश लौट चुके हैं. मोहम्मद शमी चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं और रोहित शर्मा अभी टीम के साथ जुड़े नहीं हैं.वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कोच लैंगर ने कहा कि इतना शानदार प्रदर्शन करने वाली टीम में बदलाव की जरूरत नहीं है. उन्होंने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ”पिछले मैच के बाद टीम में बदलाव करना दुस्साहस होगा. इस समय अगर अगले दो दिन में कोई अनहोनी नहीं होती है तो हम उसी प्लेइंग इलवेन के साथ उतरेंगे.”
ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज शुरु होने से पहले फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है. डेविड वॉर्नर ग्रोइन की चोट के कारण बाहर है जबकि विल पुकोवस्की को अभ्यास मैच में सिर में चोट लगी थी. तेज गेंदबाज सीन एबॉट कोरोना प्रोटोकॉल के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे.
IND vs AUS Boxing Day Test: अजिंक्य रहाणे के लिए ‘आपदा’ बन सकती है अवसर
डेविड वॉर्नर के फिट नहीं होने से जो बर्न्स और मैथ्यू वेड ही पारी की शुरुआत कर सकते हैं. लैंगर ने कहा, ”ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए हर कोई सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता है. यह प्रतिस्पर्धा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के लिए अच्छी है. सभी खिलाड़ियों को अपनी जगह बनाये रखने के लिए अच्छा खेलना होगा.”