INDvsAUS: मेलबर्न में डेब्यू करेंगे शुभमन और सिराज, इन बदलावों के साथ कुछ ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंगXI

INDvsAUS: मेलबर्न में डेब्यू करेंगे शुभमन और सिराज, इन बदलावों के साथ कुछ ऐसी है टीम इंडिया की प्लेइंगXI


पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है.(PC-Shubman Gill Instagram)

विराट कोहली के अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटने के बाद अब अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभालेंगे. पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है. पिछले साल वनडे में डेब्यू के बाद शुभमन मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    December 25, 2020, 11:54 AM IST

नई दिल्ली. भारत 26 दिसंबर से ऐतिहासिक बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) में सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट स्टेडियमों में से एक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए उतरेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का यह दूसरा मैच है. एडिलेड में भारत को 8 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था, क्योंकि दूसरी पारी में भारतीय टीम मात्र 36 रन के स्कोर पर सिमट गई थी. चार मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल पिछड़ रहा है. एडिलेड में मिली हार के बाद मेलबर्न में भारतीय टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिले हैं.

विराट कोहली के अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटने के बाद अब अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी संभालेंगे. पृथ्वी शॉ की जगह शुभमन गिल को टीम में शामिल किया गया है. पिछले साल वनडे में डेब्यू के बाद शुभमन मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे. ऋद्धिमान साहा की जगह ऋषभ पंत को विकेटकीपर प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.

IND vs AUS 2nd Test Live Streaming: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Sonyliv और Sony Sports पर

पिछले टेस्ट मैच में चोटिल हुए मोहम्मद शमी की जगह मोहम्मद सिराज ने ली है. मोहम्मद सिराज का यह टेस्ट डेब्यू होगा. वहीं, फिटनेस टेस्ट पास करके रविंद्र जडेजा प्लेइंग इलेवन में शामिल है. ऐसा कहा जा रहा था कि जडेजा हनुमा विहारी को रिप्लेस करेंगे, लेकिन दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में रखा गया है.

मेलबर्न टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल (डेब्यू), चेतेश्वर पुजारा (उप कप्तान), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज (डेब्यू).







Source link