Honda की इस बाइक पर मिल रहा जबरदस्त डिस्काउंट
Honda अपनी सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा लोकप्रिय कम्यूटर बाइक Honda CD 110 पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ऐसे में आप अपनी फैमली को New Year तोहफा दे सकते हैं.
- News18Hindi
- Last Updated:
December 25, 2020, 2:39 PM IST
Honda CD 110 पर मिलने वाला डिस्काउंट
कंपनी दिसंबर महीने में Honda CD 110 की खरीद पर पूरे 5,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर कर रही है. इसके अलावा बाइक को फाइनेंस करवाने पर डाउन पेमेंट देने की भी जरूरत नहीं है. हालांकि यह ऑफर सीमित बैंकों से बाइक को फाइनेंस करवाने पर ही उपलब्ध है. कैशबैक का ऑफर डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से बाइक को फाइनेंस करवाने पर दिया जा रहा है. इस बाइक की कीमत 64,508 रुपये से लेकर 65,508 रुपये तक है.
ये भी पढ़ें : अगर आपके पास भी है Maruti की कोई गाड़ी, तो उठाएं इस शानदार स्कीम का लाभ…!Honda CD 110 की खासियत
Honda CD 110 में 109.51cc का BS6 फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. जो कि 8.42PS की पावर और 9.09Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन में कंपनी ने फ्रिक्शन रिड्यूस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया है, जो कि Activa 6G में भी देखने को मिला था. इस बाइक के दोनों पहियों में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है. इसके अलावां फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क और पिछले हिस्से में शॉक ऑब्जर्वर सस्पेंशन दिया गया है.
होंडा की इस सबसे सस्ती बाइक में इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन जैसे फीचर दिए गए हैं. यह बाइक होंडा की एन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) टेक्नॉलजी से लैस है, जिसे लेकर कंपनी का दावा है कि यह फ्रिक्शन को कम करके परफॉर्मेंस और माइलेज को बढ़ाता है.
ये भी पढ़ें : Piaggio की Aprilia SXR 160 स्कूटर कई खूबियों से है लैस, सिर्फ 5000 रु में हो रही बुकिंग
कुल 8 कलर ऑप्शन
बाइक कुल 8 कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिनमें 4 कलर स्टैंडर्ड वेरियंट और 4 कलर ऑप्शन डीलक्स वेरियंट में मिलते हैं. स्टैंडर्ड वेरियंट बाइक ब्लू के साथ ब्लैक, केबिन गोल्ड के साथ ब्लैक, रेड के साथ ब्लैक और ग्रे के साथ ब्लैक कलर में उपलब्ध है. बाइक के डीलक्स वेरियंट में ब्लैक, एथलेटिक ब्लू मेटैलिक, जिनी ग्रे मेटैलिक और इम्पीरियल रेड मेटैलिक कलर के ऑप्शन हैं.