- Hindi News
- Sports
- Sunil Gavaskar On Rahane’s Captaincy Said I’ll Be Accused Of Supporting Mumbai Player India Vs Australia 2nd Test
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मेलबर्न19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने अजिंक्या रहाणे की कप्तानी की तारीफ की। (फाइल फोटो)
मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारतीय टीम के प्रदर्शन और अजिंक्या रहाणे की कप्तानी की पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने तारीफ की। गावस्कर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा, ‘हमें इतनी जल्दी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। अगर मैं रहाणे की कप्तानी की तारीफ करूंगा, तो मुझ पर मुंबई का होकर एक मुंबई के प्लेयर की तारीफ करने का आरोप लगेगा।’
उन्होंने कहा, ‘ऐसा ही होता है। मैं इतनी जल्दी निष्कर्ष निकालकर विवादों में नहीं पड़ना चाहता।’ बता दें कि विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर भारत लौट चुके हैं। उनकी जगह रहाणे टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं।
रहाणे ने शानदार फील्डिंग प्लेसमेंट की
गावस्कर ने रहाणे के फील्डिंग लगाने के तरीके की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘उनके पास फील्डिंग सेट करने की अद्भुत क्षमता है। उन्हें पता है कि किस बल्लेबाज के लिए कहां फील्डर रखना है। यह जरूरी है कि बॉलर्स को फील्डिंग के हिसाब से बॉलिंग करनी चाहिए। अगर ऐसा होता है, तो आज के मैच की तरह ही परिणाम निकलेंगे। इस तरह आपकी कप्तानी भी हाईलाइट होती है।’
गावस्कर ने कहा, ‘मुझे मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड के लिए लगाई गई फील्डिंग को देखकर काफी अच्छा लगा। यह तीनों उसी जगह कैच आउट हुए, जहां इनके लिए फील्डिंग लगाई गई थी।’
सिराज को रोककर अश्विन को बॉलिंग देना शानदार
गावस्कर ने रहाणे के बॉलर्स को रोटेट करने के निर्णय की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘रहाणे ने बॉलिंग चेंज में भी शानदार निर्णय लिए। रविचंद्रन अश्विन को मोहम्मद सिराज से पहले गेंदबाजी दी गई और उन्होंने पहले सेशन में मैथ्यू वेड और स्टीव स्मिथ के विकेट लिए। एक तेज गेंदबाज को रोककर रखना और उन्हें दूसरे सत्र में 27वें ओवर में जाकर बॉलिंग देने का निर्णय सिर्फ रहाणे ही ले सकते हैं। हालांकि, मैं सिराज की तारीफ करूंगा, जिस तरह उन्होंने बॉलिंग की।’
अश्विन ने पिच से मिले टर्न का पूरा फायदा उठाया
गावस्कर ने कहा, ‘यह आपको टीम इंडिया की मनोदशा को दर्शाता है। अगर ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआत में 60-70 रन बना लिए होते, तो स्थिति कुछ और होती। गावस्कर पहले दिन विकेट पर टर्न देखकर भी हैरान हुए। उन्होंने कहा कि अश्विन ने पिच से मिले बाउंस और टर्न का पूरा फायदा उठाया और 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए।’