Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
विजयपुर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- विभाग ने भी नहीं कराया इलाज, अब कर्ज लेकर कराना पड़ रहा
विजयपुर क्षेत्र के बाथम मोहल्ले में रहने वाले बुजुर्ग को जरख ने हमला कर घायल कर दिया। घटना 10 दिसंबर की है, लेकिन बुजुर्ग को न तो विजयपुर के अस्पताल में आजतक रैबीज का इंजेक्शन लगाया गया और न ही वनविभाग ने उसका इलाज कराया। ऐसे में बुजुर्ग को कर्ज लेकर खुद का इलाज कराना मजबूरी बन गया है।
जानकारी के अनुसार विजयपुर के बाथम मोहल्ला निवासी रामदयाल बाथम पर 10 दिसंबर को जरख ने हमला कर दिया। साथ ही जरख ने उनके पैर में काटकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। जब रामदयाल अस्पताल में पहुंचे तो वहां डॉक्टरों के द्वारा रैबीज के इंजेक्शन न होने की बात कही गई।
इसके बाद रामदयाल वनविभाग के अफसरों के पास पहुंचे और इलाज कराने की मांग की लेकिन वनविभाग के अधिकारियों ने शासकीय अस्पताल में इलाज कराने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया। ऐसे में सरकारी अफसरों की उपेक्षा का शिकार रामदयाल अब कर्ज लेकर बाजार से अपना महंगा इलाज कराने के लिए मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने शुक्रवार को एसडीएम से भी शिकायत दर्ज कराई है। वहीं मामले में वनविभाग के एसडीओ डीएन पांडेय को उनके मोबाइल नंबर 7566842675 पर कई कॉल किए गए लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।