Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
होशंगाबाद। एमपीसीए ग्राउंड पर क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलते खिलाड़ी।
- मप्र क्रिकेट संभाग एसाेशिएशन अंडर 22 स्व. एलटी सुब्बू प्रतियोगिता का दूसरा मैच
हरदा और बैतूल के बीच चल रहे मैच में बैतूल ने पहली पारी में 150 रन की बढ़त के आधार पर मैच जीत लिया। मप्र क्रिकेट संभाग एसाेशिएशन अंडर 22 स्व. एलटी सुब्बू प्रतियोगिता का दूसरा मैच हरदा और बैतूल के बीच हुआ। जिसमें बैतूल विजेता रहा।
आज प्रतियाेगिता का फाइनल मैच होशंगाबाद और बैतूल के बीच सुबह 9.30 बजे एमपीसीए के मैदान पर खेला जाएगा। आज से ही गुप्ता मैदान पर संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में स्वर्गीय जिनवरदास फौजदार स्मृति अंडर 15 आयु की बालक वर्ग की प्रतियाेगिता हाेगी।
दूसरे दिन भी स्काेर नहीं बढ़ा पाई हरदा की टीम, बैतूल जीता : नर्मदापूर्ण संभाग क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में स्व. एलटी सुब्बू अंडर 22 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियाेगिता का आयाेजन किया जा रहा है। दूसरे दिन बैतूल ने अपने स्कोर काे आगे बढ़ाते हुए खेल की शुरुआत की। बैतूल की टीम 242 रन पर ऑलआउट हाे गई।
बैतूल के आर्यन देशमुख ने 111, आंशिक पाल ने 39 रन बनाए। हरदा के बाॅलर अनिमेष वर्मा ने चार, अमन राजपूत, आदित्य राजपूत ने दाे- दाे विकेट लिए। हरदा ने अपनी दूसरी पारी में बैटिंग करते हुए 3 विकेट खाेकर 77 रन बनाए। बैतूल की टीम ने पहली पारी में ही 150 रन की बढ़त के आधार पर मैच जीत लिया।