- Hindi News
- Local
- Mp
- Ahmedabad’s Stubborn Friend Of Ujjain’s 10th Student Raped Her First On Instagram
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक चित्र
- शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर केस डायरी अहमदाबाद पुलिस को भेजी
उज्जैन की 10वीं की छात्रा से अहमदाबाद के जिद्दी नाम के लड़के ने सोशल मीडिया पर पहले दोस्ती की फिर उसे अहमदाबाद बुलाकर होटल में दुष्कर्म किया। आरोप है कि लड़के ने छात्रा को शादी का झांसा देकर कई बार ज्यादती की। लड़के ने जब फोन बंद कर लिया, तो छात्रा को गलती का अहसास हुआ और परिजन को पूरी बात बताई। परिजन ने चिमनगंज मंडी थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर केस डायरी अहमदाबाद भेज दी है।
पुलिस के अनुसार, उज्जैन के आगर रोड स्थित इंदिरानगर की रहने वाली 10वीं की छात्रा को 20 जून 2019 को सोशल मीउिया पर अहमदाबाद के जिद्दी नाम के लड़के ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। छात्रा ने रिक्वेस्ट कर ली। उसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई। अगस्त-19 में जिद्दी ने छात्रा को कटे हुए हाथ का फोटो भेजा। बोला, मुझसे मिलने अहमदाबाद नहीं आओगी, तो मैं मर जाउंगा। छात्रा डर गई।
परिजन काे बिना बताए गई अहमदाबाद
वह परिजन को बिना बताए घर से निकल गई। 16 अगस्त 2019 को वह अहमदाबाद पहुंची। यहां उसकी पहली बार मुलाकात जिद्दी नाम के लड़के से हुई। जिद्दी उसे सरमन होटल ले गया। यहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। जिद्दी ने शादी का झांसा देकर कई बार ज्यादती की। उसके बाद छात्रा वापस आ गई। अक्टूबर-19 में जिद्दी ने दोबारा धमकी देकर बुलाया। डरकर छात्रा फिर अहमदाबाद गई। वहां जिद्दी ने फिर होटल में दुष्कर्म किया।
छात्रा ने पुलिस को बताया, जिद्दी ने कहा कि तुम अभी घर जाओ। घरवालों से बात कर तुमसे शादी कर लूंगा। अहमदाबाद से लौटने के बाद जिद्दी ने बात करना बंद कर दिया। फोन स्विच ऑफ कर लिया। उसके बाद 18 दिसंबर को छात्रा पिता के साथ चिमनगंज मंडी थाने गई और आरोपी के खिलाफ शिकायत की।