तलवार से जीजा की खातिरदारी: जबलपुर में ससुराल गए युवक पर दो सालों ने किया जानलेवा वार, पत्नी की विदाई कराने पहुंचा था युवक

तलवार से जीजा की खातिरदारी: जबलपुर में ससुराल गए युवक पर दो सालों ने किया जानलेवा वार, पत्नी की विदाई कराने पहुंचा था युवक


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Two Years On The Young Man Who Went To His In laws House In Jabalpur, He Was Killed, The Young Man Had Arrived To Bid Farewell To His Wife.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

घाायल विकास पिल्ले

  • बेलबाग थानांतर्गत टोरिया की घटना, युवक ने किया था प्रेम विवाह, मेडिकल में भर्ती

प्रेम विवाह करने वाला युवक ससुराल पत्नी की विदाई कराने पहुंचा था। पत्नी ने साथ चलने से मना कर दिया। पति-पत्नी के बीच हो रही कुहासुनी में उसके भाई खलनायक बन गए। दोनों ने पहले जीजा को धक्का मारकर घर से बाहर किया और फिर तलवार से वार कर घायल कर दिया। युवक को गंभीर हालत में विक्टोरिया से जबलपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी सालों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।
मायके से पति के साथ जाने को तैयार नहीं थी पत्नी
जानकारी के अनुसार बिलहरी गोराबाजार निवासी विकास पिल्ले (30) पेंटिंग का काम करता है। उसने बेलबाग टोरिया निवासी नारायण मेहतो की बेटी रूपा मेहतो से प्रेम विवाह किया था। शादी के कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक रहा। इसके बाद रूपा मेहतो बार-बार अपने मायके में जाकर रहने लगी। वह मायके में ही ज्यादा रहती है। शुक्रवार की रात 8.30 बजे वह ससुराल में पत्नी की विदाई कराने गया था। वह पत्नी को घर चलने के लिए कहने लगा, लेकिन पत्नी तैयार नहीं हुई।

जांच करने पहुंचे पुलिस वाले

जांच करने पहुंचे पुलिस वाले

साले पहुंच गए विवाद करने
विकास पिल्ले ने पत्नी को कुछ बुरा भला बोल दिया। तभी रूपा के भाई गोलू व दुर्गेश पहुंच गए। दोनों उसे गाली देने लगे। मना किया तो दोनों उसके साथ मारपीट करने लगे। धक्का देकर दोनों ने घर से बाहर निकाल दिया। इसके बाद दुर्गेश मेहतो घर से तलवार लेकर आया और उसके सिर पर जानलेवा वार किया। विकास ने हाथ से रोका तो उसके हाथ कट गया। दोनों जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। लहूलुहान हालत में विकास को पहले विक्टोरिया और वहां से रेफर करने पर मेडिकल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने प्रकरण में दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 307, 506, 34 भादवि का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।



Source link