Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद20 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
होशंगाबाद। इटारसी रोड आईटीआई गेट के पास सड़क किनारे फेंका जाता कचरा।
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020-21 अगले माह है लेकिन अभी भी शहर की मुख्य सड़काें के किनारे घूड़े लगे हैं। हालांकि सप्ताह में एक या दाे बार नपाकर्मी कचरे काे उठाकर ले जा रहे हैं। लाेग हर दिन घूड़ाें पर कचरा फेंक रहे हैं। आईटीआई राेड, सदरबाजार राेड, मीनाक्षी टाकीज राेड, सतरास्ता से ग्वालटाेली राेड, एसपीएम राेड, इतवारा बाजार राेड किनारे कचरे के ढेर लगे हैं।
ऐसे में नपा काे स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर बढ़ाने के अवसर कम हाे रहे हैं। नपा की ओर से सड़क किनारे कचरा फेंकने वालाें के खिलाफ अब तक काेई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है, जिसके परिणाम स्वरूप यह कचरे के ढेर अब घूड़ाें में तब्दील हाे रहे हैं।
समस्या : उड़कर सड़काें पर आ रहा कचरा
सदरबाजार पीएचई काॅलाेनी निवासी ब्रजभूषण सिंह ने बताया सड़क किनारे लाेग कचरा फेंक कर जाते हैं। कचरा हवा में उड़कर सड़काें पर फैलता है। कचरे के ढेर के कारण मवेशियाें का डेरा लगा रहता है। कचराें फेंकने वालाें के खिलाफ नपा कार्रवाई करे। वहीं आईटीआई राेड पर भी लाेग कचरा फेंक रहे हैं। सतरास्ता से ग्वालटाेली की ओर रेलवे पुलिया वाले रास्ते पर भी कचरे के ढेर लगे हैं। मीनाक्षी टाॅकीज चाैराहे पर हाेमगार्ड ऑफिस के सामने लाेग कचरा फेंक रहे हैं।
सार्वजनिक स्थलाें पर व सड़क किनारे से कचरा निरंतर नपा कर्मी हटा रहे हैं। खाली प्लाटाें पर जाे कचरा फेंका जा रहा है उसे भी हटाया जाता है। खुले में या सड़क किनारे कचरा फेंकने पर अब जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
सुनील तिवारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर नपा